5 साल बाद भिड़ेगा भारत पाक आज होगा सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान बेशक द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेल रहे हैं और सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं। फिर भी बाइस गज की पट्टी पर इस प्रतिद्वंद्विता का रोमांच कम नहीं होता। विश्व कप में आंकड़ों का तराजू भारत के पक्ष में झुका है। टी20 विश्व कप में 29 साल से पाकिस्तान भारत के दबदबे का तिलिस्म नहीं तोड़ पाया है। टी20 विश्व कप ही नहीं वनडे विश्व कप में भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की मजबूती की कलई खुलती रही है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खाते में पांच जीत दर्ज हैं… इस बार मौका जीत का सिक्सर लगाने का है।
[ भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान दोनों ओर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इन चिर-प्रतिद्वंद्वियों की टक्कर देखने का मौका कम मिलता है। रविवार को टी20 विश्व कप में दोनों टीमें पांच वर्ष के बाद भिड़ेंगी। वैसे वनडे विश्व कप में पिछली भिड़ंत जून 2019 में हुई थी भारत टीम मज़बूती है बेटिंग विराट रोहित राहुल और सूर्य कुमार यादव जैसे बल्लेबाज विरोधी टीम की धज्जियां उठा सकते है वही टीम प्रमुख सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्क पस्त कर सकती है पाक बल्लेबाजो को

चौदह साल पहले दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में पहला मुकाबला खेला गया था। उसके बाद भारत ने सभी पांच मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीत हासिल की है। इस बार भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में हैं लेकिन मार्गदर्शक (मेंटर) के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं धोनी देश दुनियाभर की नजर आज के इस मैच पर