एल्गर की दमदार पारी ने भारतीय टीम के अरमानों पर पानी फेरा साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जोहान्सबर्ग के मैदान पर भारत पहली बार कोई टेस्ट मैच हारा है।साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे कप्तान डीन एल्गर, जिन्होंने 188 गेंदों में 10 चौकों और की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रस्सी वेन डर डुसेन ने 40 और एडेन मार्करम ने 31 रनों का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 118 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन आधे से ज्यादा दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। चौथे दिन एकमात्र विकेट डुसेन के रूप में गिरा।
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर औऱ रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए।
बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन पहली पारी में 27 रनों की बढ़त मिलने के चलते साउथ अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।