होशंगाबाद के पिपरिया बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में भारी भृस्टाचार की जाँच को लेकर sdm को ज्ञापन देने वाले युवक पर लाठी बेसवॉल ओर लोहे के पाइप से हमला हो गया । पीड़ित युवक आरएसएस कार्यकर्ता और mpeb का पूर्व सुरक्षागार्ड बताया जा रहा है,जिसे mpeb पिपरिया के अधिकारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के नॉकरी से निकाल दिया गया था । युवक बलजीत साहू ने उसके साथ शहर के व्यस्तम शोभापुर बस स्टैंड पर अज्ञात तीन लोंगो द्वारा रात करीब 9 बजे मारपीट कर भागने की शिकायत मंगलवारा थाने में दर्ज करवाई,युवक ने सीधे सीधे mpeb से अनुबंधित scom ओर world class प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों के सुपरवाइजर्स हेमंत सराठे,इंद्रजीत सराठे जो आपस मे सगे भाई हैं द्वारा हमला करवाने की बात शिकायत में कही है । इधर घटना को 24 घण्टे भी नही बीते की बनखेड़ी थाने में भी इन्हीं दोनों सुपरवाइज़र भाइयों के साथ साथ पिपरिया डिवीजन ऑफिस के बाबू एसबीएस पटैल ओर उनके भतीजो से जान को ख़तरा होने सम्बंधित शिकायत mpeb में पूर्व कार्यरत बामनवाड़ा निवासी मुरलीधर साहू ने की है। देखा जाए तो कहीं न कही इस पूरे मामले में बिजली विभाग में हो रहे बड़े भृष्टाचार की बात सामने आ रही है । लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा और मामले की सूक्ष्म जाँच पर जिम्मदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन का किस तरह से एक्शन होता है ।फ़िलहाल पीड़ित बलजीत साहू से मारपीट करने वालो में एक कि पहचान हो चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका है ।