संदीप मेहरा – विशेष संबाददाता

पिपरिया बनखेड़ी उमरधा सोहागपुर , शोभापुर चाँदौन की जिला सहकारी  समिति के संस्था  प्रबंधक और सभी कर्मचारी पिछले 18 दिनों से अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकरअनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे । आखिर कर लंम्बे समय बाद सरकार ने इन सभी की मांगों मान लिया एवं 18 दिनो का वनबास समाप्त हुआ इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री मति अरुणा जोशी ने सभी कर्मचारियों को अपने हाथ से मिठाई खिला कर हड़ताल समाप्त कराई
कल से सुरु होंगे सभी किसानों के काम अरुणा जोशी ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ भी की
सहकारी समितियों की ये थी मांगे

कैडर बेतन मान व स्थान्तर के आदेश तत्काल जारी किये जाए
डी एम आर खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखाओं में खाते खोले जाने है उस पर रोक लगाई जाए
सहकारी समिति के कार्यरत नियुक्त विक्रेताओं को एक विक्रेता के दो उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आदेश जारी किया जावे
समिति में काम करने बाले कम्यूटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लिपिक में रखने हेतु सेवा नियम संशोधन किया जावे
सभी मांगो में सिंर्फ एक मांग नही मानी कम्यूटर को नियमित नही किया गया है बाकी सभी मांगो को सरकार द्वारा मान लिया गया है जिससे सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर बनी हुई हैं ।