All

होशंगाबाद के पिपरिया MPEB से अनुबंधित कंपनी WORLD CLASS ओर S COM प्रा. लिमिटेड द्वारा पिछले 2 सालों से नियमो को ताक पर रखते हुए लाईन अटेंडेंट,ओर मीटर रीडर के पदों पर गैर अनुभवी ओर अप्रशिक्षित आवेदकों की भर्तियां धड़ल्ले से की जा रही हैं।मामले का खुलासा तब हुआ जब कंपनी में कार्यरत  कुछ कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना और कारण के नॉकरी से निकाल दिया गया । कर्मचारियों ने पिपरिया एसडीएम को आवेदन के साथ साथ आरोप मामले की पूरी सत्यापित जानकारी की प्रतिलिपि सौपी है । निकाले गये कर्मचारियों के अनुसार प्राइवेट कंपनी एस.कॉम ओर वर्ल्डक्लास में पदस्थ सुपरवाइजर दो सगे भाईयों ने आवेदकों से रिश्वत लेकर कम्पनी के नियमों के विरुद्ध सैंकड़ो कर्मचारियों की भर्ती की हैं भर्ती के एवज में आवेदकों से 20,000 से लेकर 60,70 हजार तक रुपये ऐंठे गए ।साथ ही कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनसे सर्विस-स्टेसन के लिए भूमि दान में लिखवाकर परिवार के किसी एक सदश्य को mpeb में नॉकरी देने का आश्वासन देकर भर्ती कर लिया गया ओर बाद में उम्र का हवाला देकर नॉकरी से निकाल दिया गया । पूरे मामले में बताया जा रहा है कि प्राइवेट कम्पनी सुपरवाइज़रो के साथ इस फर्जीवाड़े में mpeb डिविज़न कार्यालय के कुछ अधिकारी ओर कर्मचारियों किभी मिलीभगत है । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती करने वाले 2 सुपरवाइजर ब्रदर्स अपने किसी कंपनी अधिकारी रिश्तेदार के साथ मिलकर इन फर्जी भर्तियों को अंजाम दे रहे हैं । मामले में गम्भीर बात ये है कि पीड़ित आवेदकों द्वारा मामले की शिकायत,mpeb के उच्चाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर, श्रम आयुक्त,ओर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक की जा चुकी है ,साथ ही पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी भी भर्ती जाँच की लिखित माँग कर चुके हैं ।लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई ।फ़िलहाल एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने मामला संज्ञान में लेने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है ।