9 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय सेवा योजना के शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी के 70 सेवकों ने स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । प्रातः 10 बजे महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई इस के बाद इस के महत्व पर उपस्थित प्रभारी सी पी शर्मा , तरुण यादव, प्रफुल्ल टेम्भरकर , डॉ ज्योति बघेल ने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र साहू ने किया।स्वयंसेवकों ने सम्पूर्ण नगर में हाथों में तख्तियां ले कर नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जनजागरण रैली निकाली। रैली का सफल नेतृत्त्व महाविद्यालय के सवीप प्लान अम्बेसडर अरबाज खान और दीपिका राजपूत ने किया। संगठन व्यवस्था में रूपेंद्र साहू , चंद्रेश झा, शुभम अहिरवार, अजय अहिरवार, मीनाक्षी ठाकुर, शोभा तिवारी, श्रद्धा अहिरवार, शैलजा पीटर , मनीष उइके एवं अन्य स्वेमसेवकों ने सफल बनाने हेतु मत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत मे सभी को अरबाज़ खान एवं दीपिका राजपूत धन्यवाद देते हुए स्वीप के उद्देश्यों के प्रति सतत सक्रिय रहने का आह्वान किया।