होशंगाबाद /पिपरिया: शहर में इन दिनों मोहता प्लॉट ओर रेलवे कॉलोनी में आसपास के क्षेत्रों से आये  युवाओं का झुंड  रोज देखा जा रहा है । सूत्रों की माने तो ये सभी युवा नॉकरी के नाम पर अपनी पूजियाँ लगाकर ठगे मारे मारे फिर रहे हैं। ओर अब उन ठगों से अपनी  दी गयी राशी वापसी के लिए  उनके घरों और ठिकानो के चक्क्र लगाते फिर रहे हैं ।नॉकरी तो लगी नही ,जमापूँजी गयी ब्याज में । पिपरिया में पिछले कुछ समय से mpeb (विद्युत मंडल)ओर रेल्वे में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के नाम पर काफी बड़े स्तर पर ठग गिरोह ओर उनके दलाल सक्रिय हैं ।  आये दिन इन लोगो के द्वारा ठगे गए युवक जनप्रतिनिधियों ओर ठगों के घरों के चक्कर काटते नज़र आ रहे हैं । मामले में रोचक बात ये है कि नगर के प्रभावशाली  व राजनीति में सक्रियता रखने वाले इन ठगों को बैक सपोर्ट करते हैं ।,वहिं अब ठगे युवको के पैसे वापसी के लिये विभिन्न सँगठनो ओर दबंग लोगो नेभी मोर्चा संभाल लिया है  । लेकिन पुलिस प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की बात करें तो उन तक सूचना पहुँचने के बाद भी अब तक इन ठगों पर कोई सख्ती से कार्यवाही नही की गईहै ।कारण बैक सपोर्ट,ओर खानगी । जिसके चलते अब ये नॉकरी के नाम पर ठगी करने वाले दलाल चंद समय मे करोड़पति बन गए हैं । पिछले दिनों इस विषय पर नगर के एक पत्रकार ने mpeb के डी.ई. से सम्बंधित विषय पर जानकारी मांगी तो डी.ई. महोदय ने झल्लाकर पत्रकार से अभद्रता करते हुए  थाने में उल्टा अभद्रता करने का झूठा आवेदन दे डाला ।इससे ये स्प्ष्ट होता है कि इन फर्जीवाड़ों में सम्बंधित विभागों के कुछ अधिकारी भी गोपनीय भूमिका निभा रहे हैं ।