पचमढ़ी-पिपरिया। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इन दिनों  धूम मची है।  होटल हायलेंड परिसर में पचमढ़ी उत्सव का आगाज़ हो चुका है। कार्यकम के शुभारंभ में वृंदावन मथुरा से आये 40 सद्शीय रासलीला ग्रुप ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन व मनमोहक नृत्य के साथ हुआ ।5 दिनोंतक चलने वाले महोत्सव में 2दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका सानिया रवानी के गीतों ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया । सानिया रवानी की आवाज पर स्रोता गण थिरकने पर मजबूर हो गए । फिल्मी गीतों की श्रंखला में कजरा मोहब्बत बाला, दमा दम मस्त कलंदर ,जैसे गीतों का श्रोताओ ने जमकर लुफ्त उठाया ।कार्यक्रम के समापन में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने  स्मृति चिन्हभेंट किया । वही सानिया रवानी ने की मीडिया से ख़ास बात की जिसमे उन्होंने कहा कि पंचमढ़ी बहुत सुंदर है और देवो के देव की नगरी के लोग भी बहुत अच्छे है।होशंगाबाद पर्यटन समिति के तत्वाधान में महोत्सव का उद्घाटन विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी अरविंद सक्सेना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संपत मूंदडा, जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे । पचमढ़ी के करीब 11 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी पर्यटकों ओर सैलानियों ने कार्यक्रम कजमकर लुप्त उठाया । गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी पचमढ़ी महोत्सव 5 दिनों तक मनाया जायेगा ।