सतपुड़ा की रानी पचमढी में अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ साडा क्षेत्र में निर्माण कार्य ?
मध्यप्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन और सतपुड़ा की रानी पचमढी में साडा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है।इस रोक का आम जनता तो पालन करती है लेकिन रसूखदार होटल व्यवसायी अधिकारियों के साथ मिली भगत कर व्यवसाय के लिए होटल तैयार करवा रहे है और जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोये हुए।इस news में आप जो फोटो देख रहे है।यह फोटो चुनमुन कॉटेज के पास एक गार्डन की है लेकिन इस गार्डन पर इतना बड़ा होटल का निर्माण हो गया और साडा के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोते रहे। यह फोटो हमें पचमढी से ही एक व्यक्ति ने भेजी है।पचमढी में सिर्फ मरम्मत करने की परमिशन है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से धडल्ल्ले यह चुनमुन कॉटेज के पास होटल तैयार हो गई और अधिकारी सोते रहे । इसी को कहते मजबूरों पर कार्यवाही का मजबूत बहाना और रसूखदार लोगो पर कार्यवाही बचकाना।बड़ा सवाल शासन प्रशासन मौन तो कार्यवाही करे कौन