पचमढ़ी युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा के साथ बी.एस.एन.एल.कार्यालय में की नारेबाजी और सौंप ज्ञापन

29

विशेष संवाददाता/मोहम्मद हुसैन/ पचमढ़ी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पद्दधिकारियों ने आज bsnl कार्यालय पहुँच नारेबाजी की और घटिया नेटवर्क की समस्या को ले और ज्ञापन सौंपा, साथ में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।

पचमढ़ी में अब बी एस एन एल के नेटवर्क गोल होना आये दिन की बात हो गई है। महीने में 3 या 4 बार, 1-2 दिन के लिए बी एस एन एल के नेटवर्क गोल हो जाना आम बात होती जा रही है। और वजह जानने की कोशिश की जाए तो वजह होती है तकनीकी खराबी या केबल का कट जाना। जिस से की उपभोक्ता काफी परेशान है। और साथ ही ब्रॉडबैंड सुविधा भी ठप पड़ जाती है तो बैंकों के काम और सभी कार्यालयों के काम भी ठप हो जाते है। आपातकालीन स्थिति में लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। अधिकारियों से वजह जानने की कोशिश की जाए तो या तो टाल मटोल करते है , तकनीकी खराबी या केबल (OFC) काटने की बात कर पल्ला झाड़ लेते है। परंतु लोगों को आये दिन हो रही असुविधा और नुकसान की भरपाई कौन करेगा। पचमढ़ी में अधिकतर उपभोक्ता बी एस एन एल का उपियोग करते है और आये दिन नेटवर्क गोल होने की समस्या से व्यापार प्रभावित होता है।पचमढ़ी में ब्रॉडबैंड सुविधा सिर्फ बी एस एन एल की ही है किसी अन्य ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे में ब्रॉडबैंड बंद होने से शासकीय कार्य, बैंक के लेन देन प्रभावित होते है। और ऐसी समस्याओं से जूझना अब पचमढ़ी के नागरिकों के लिए आम बात हो गई है। इन्ही समस्याओं को ले कर युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा जिसमे राष्ट्रीय सचिव के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं वार्ड 3 के निर्वाचित पार्षद हुजेफ हकीमुद्दीन, लोक सभा सचिव सिद्धार्थ जायसवाल, वार्ड 1 के निर्वाचित पार्षद प्रशांत सिहोते, मुस्तुफा अली,नीरज काबरा, विजय सागर गुप्ता, जावेद कुरैशी कौतुक साहू, जित्तू , अकरम चौधरी, पीयूष गुप्ता,मुकेश बान एवं बड़ी संख्या में समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे
एक हफ्ते में नेटवर्क सुविधा दुरुस्त न होने की स्थिति में पचमढ़ी युवा कांग्रेस फिर से आंदोलन करेगी और bsnl कार्यालय का घिराव कर तालाबंदी करेंगे।