पचमढी
पचमढ़ी टैक्सि यूनियन ने प्रीपेड बूथ के बढ़ते रेट ओर मनमाने नियमो के चलते होशंगाबाद जिले कलेकटर , पिपरिया एस.डी.एम और पचमढी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा
जिसमे पचमढ़ी में चलने वाली टैक्सि का किराया बढ़ाए जाने और सीजन की अवधि एवं डेट निर्धारित करने की बात कही है ।
प्रीपेड बूथ से 1425 रुपये की पर्ची बनाई जाती है जिस में 25 रुपये होशंगाबाद पर्यटन संवर्धन के खाते में जाता है। जिस को 01/08/18 अब 1425 से बढ़ा के 1500 कर दिया जाएगा और इस राशि मे से 1400 जिप्सी मालिक को और बकाया 100 रुपये में से 25 रुपये होशंगाबाद पर्यटन संवर्धन को , 25 रुपये साडा को, 25 रुपये टूरिज़म को और 25 रुपये पचमढ़ी उत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जमा किये जाएंगे। इस बात से नाराज़ टैक्सी मालिक ने टैक्सियों का भी किराया बढ़ाने की माँग करते हुए ज्ञापन में लिखा है कि टैक्सियों का किराया 2050 नॉन सीजन में और 3050 पीक सीजन में किया जाए और यदि हमारी मांगों में शीघ्र कारवाही नही की जाती है और टैक्सि का किराया नही बढ़ाया जाता है तो 1/08/2018 से टैक्सि यूनियन प्रीपैड बूथ का भी बहिष्कार करेगी

मोहम्मद हुसैन पचमढ़ी