पिपरिया। किरार धाकड़ क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया । समाज द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 3 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। 10th बोर्ड 12th क्लासों में 75% से ऊपर प्रतिशत बनाने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है वही खेलकूद में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले बच्चों का व नेशनल मैच चयनित बच्चों का भी सम्मान किया गया । इसमें पिछले 2 वर्षों से नेशनल खेल रही बिटिया अनुश्री गजेंद्र गुप्ता का सम्मान किया यह बिटिया सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा है। इसने सिक्स क्लास में पहली बार दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम स्कूल फेडरेशन में चयनित हुई वही लगातार दूसरे वर्ष की तेलंगाना में नेशनल खेलने पहुंची प्रतिभावान  बच्ची का  सम्मान किया।कराटे ओपन प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडिल प्राप्त करने बाले रुद्रांश पटेल का सम्मान किया। कार्यक्रम में विवेक पटेल बाचावानी में 10th क्लास में 95% अंक अर्जित किए थे ,जूही बघेल मैं टेंथ क्लास में 93 प्रतिशत ,विवेक चौधरी जूना मानी ने ट्वेल्थ में 93 प्रतिशत ,रुचि शुक्ला पिता संजय शुक्ला पिपरिया ने 12वीं कक्षा में 91 प्रतिशत, सुजाता राजपूत परसवाड़ा ने 12वीं क्लास में 92% ,पलक नागवंशी ने 12वीं क्लास में 90.6 प्रतिशत एवं ऐसे अनेक पिपरिया कला के 70 80 बच्चों का सम्मान जिला कलेक्टर सुश्री प्रियंका दास सहित मंच ने स्वागत किया इस अवसर पर मंचासीन जिला कलेक्टर सुश्री प्रियंका दास ,बरेली विधायक रामकिशन पटेल, मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल ,प्रभात चौधरी जिला अध्यक्ष किरार समाज ,दर्शन सिंह चौधरी मध्य प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ,श्रीमती संध्या सिंह जिला अध्यक्ष किरार महिला समाज, नीति राज पटेल किसान मजदूर संघ ,भूपेंद्र सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य SDM  मदन सिंह रघुवंशी,  तहसीलदार  पिपरिया बा  बनखेड़ी सहित  एसडीओपी  रणविजय सिंह  कुशवाहा मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सुश्री सुश्री दास ने बच्चो को अपना केरियर बनाने के विषय में कुछ टिप्स दीजिए। जिसमें खुद के परिश्रम पर विश्वास करने की बात कही, छोटी जगह बड़ी जगह की भ्रांति न बनावे,    इंटरनेट का सदुपयोग करें, सेल्फ स्टेडी बेस्ट स्टेडी ही आगे बढ़ने का मूलमंत्र है। वहीं कलेक्टर ने आपबीती बताते हुए कहां की मैंने कोचिंग का सहारा नहीं लिया अपितु अपने विश्वास से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है इसी प्रकार आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही मेरी शुभकामना हैं।