लोकेश मालवीय विशेष: संवाददाता होशंगाबाद पिपरिया :पुलिस और पुलिसिंग को लेकर हमेशा सवालिया निशान खड़े किए जाना आम बात हो चुकी है , लेकिन हम बात कर रहे हैं पुलिस को लेकर व्यवस्था की। ऐसे में एक ओर दृश्य सामने आया शुक्रवार दोपहर पिपरिया बनखेड़ी मुख्यमार्ग पर पलिया प्लांट स्थित पुलिया की। जहाँ पचमढ़ी पुलिस ट्रेनिंग का वाहन जवानों को हरदा ड्यूडी ले जाने के दौरान घाट सेक्सन पर अचानक बंद हो गया । यहाँ घाट पर बंद हुए वाहन (बस) सभी जवान धक्का लगाते हुए समतल मार्ग पर लाये ,जिसके बाद धक्का लगाकर बस को स्टार्ट करने के प्रयास भी किये गए । आखिर में जवान हारथक कर यहाँ वहाँ फोन लगाते देखे गए । स्तिथि को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ट्रेनिग सेंटर के वाहनों का रखरखाव को लेकर क्या व्यवस्था है । इतने बड़े ट्रेनिग सेंटर में जवानों को एकस्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए विभाग के वाहन जो कि कभी मौका स्तिथि पर ही उपयोग में लाये जाते हैं । बगैर मेंटेनेंस के चलते सड़को पर खड़े होते देखे जाना वे जवानों का सड़को पर धक्का लगाना । वाहनो के रखरखाव में लापरवाही को दर्शाता है।  ख़बर लिखे जाने तक वाहन ओर जवान मौके पर ही परेशान हो रहे हैं।