पिपरिया। मंगलवारा चौराहे पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के छात्रों एवं छात्राओं ने मिलकर सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा की साफ़ सफाई की, जो की बहुत ही गन्दी हो चुकी थी।ज्ञात हो कि पूरे मध्य प्रदेश में bsw का पाठ्यक्रम चलाया जा रहा रहा है जिसके की अध्यक्ष स्वम हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान है।पिपरिया में इस कोर्स का ये सफलतापूर्वक तृतीय वर्ष है और अभी तक शासन द्वारा चलायी जा रही हर योजना का एक महवपूर्ण हिस्सा होते है ये विधार्थी चाहे वो नर्मदा यात्रा हो, एकात्म यात्रा हो या फिर नर्मदा किनारे पौधरोपण करके नर्मदा को बचाने का अभियान,सभी में ये लोग एहम भूमिका निभाते है।परामर्शदाता श्रीमती सुमन सिंह और यतीश महर्षि की नेतृत्व में वंदना पटेल, विक्रम पटेल, संदीप कुमार, आकाश मेहरा, आशा, गणेश, नीतेश, शिवम् शर्मा,सोबरन पटेल,मधु कुमार, वर्षा पटेल, लीला आरसे,ओमप्रकाश,सतेंद्र, मनीराम मनीष पटेल,आदि मौजूद थे।अगले रविवार को फिर कुछ इस तरह की गतिविधि को रूप दिया जायेगा।जिला समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी जी ने इस कार्य के लिए बच्चों को बधाई दी।