पिपरिया। लगभग 4-5 महीनों से चल रहे निर्माणाधीन नाले पर पुलिया न बनने से परेशान आक्रोशित वार्ड वासी एवं वार्ड पार्षद सुरेश गोस्वामी के साथ ज्ञापन लेकर तहसील कार्यालय पहुँचे वहाँ उन्होंने पुलिया निर्माण न होने के कारण हो रही परेशानियों को तहसीलदार महोदय से साझा की।
माननीय तहसीलदार महोदय श्री आलोक जी ने ज्ञापन देखकर एवं वार्ड वासियो की परेशानियों पर ध्यान देते हुए तुरंत नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार को फोन पर पुलियानिर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का आदेश दिया एवं वार्ड वासियो से एक सप्ताह में कार्य पूर्ण होने की बात कहीं।
साथ ही वार्ड पार्षद श्री सुरेश गोस्वामी भी वार्ड वासियो के लिए बन रहे निर्माणाधीन नाले एवं पुल न बनने की बात से चिंतित नगरपालिका पहुँचे वहाँ उन्होंने भी इसकी शिकायत नगरपालिका में की गई।
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से यही नाला(ड्रेनेज) खास चुनावी मुद्दा रहता हैं।
जो कि बैंक कालोनी, इंद्रा गांधी वार्ड, भगतसिहं वार्ड, मंडी टोला, सरदार वार्ड होते हुए शोभापुर रोड कालेज के पास जिस पर अभी भी निर्माण कार्य चींटी की चाल से चल रहा है ,होता हुआ पासा नदी में मिलता है।