संदीप मेहरा विशेष संबाददाता 8871972050
होशंगाबाद ।माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने सोहागपुर में आयोजित अंत्योदय मेले में उपस्थित होकर विशाल आम सभा को संबोधित किया एवं अनेकों निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया ।
क्या कहा माननीय मुख्यमंत्री ने
समाधान योजना को कैबिनेट की मंजूरी।-सहकारी बैंकों के कृषि ऋण के डिफाल्टरों का व्याज माफ करने समाधान योजना मंजूर।
-2 किश्तों में देना होगा मूलधन। 15 जून को पहली किश्त देना होगा।
-26 सो करोड़ का ब्याज होगा माफ 17 लाख 78 हजार किसान होंगे लाभान्वित।
-सहकारिता मे लंबे समय से लोन न दे रहे किसानों का 2600 करोङ रू होंगे ब्याज माफ ।
-15 जून तक मूलधन की एक किस्त जमा करने वालों को योजना में शामिल किया जाएगा।
-अब हर किसान को मिलेगा न्यूनतम 5000 मुआवजा।
-पिछले साल का दो सौ रू गेहू धान बोनस किसानो को 16 अप्रैल और इस साल का 265 रू 10 जून तक मिलेगा।
-गेहूं खरीदी केंद्र पिछली बार की तरह बरकरार रहेंगे।
-मंत्री प्रभार वाले जिले में करेंगे खरीद की समीक्षा।
-CM हाउस में बनेगा मॉनिटरिंग सेंटर
-चना मसूर सरसो पर 100 रुपये गेंहू, धान पर 200 रुपये प्रोत्साहन राशि ।
-चना मसूर सरसो पर इसी साल 100 रू कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को दिया जाएगा।
चुनावी साल में शिवराज सरकार ने प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ी राहत दी है. जी हाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मीटिंग में कृषि ऋण के डिफाल्टर किसानों का ब्याज मांग करने की मंजूरी दे दी है.
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए इसे बड़ी राहत माना जा रहा है. सरकार के इस तोहफे से कर्ज में दबे अन्नदाताओं को कुछ हद तक रहत मिलेगी. इससे साढ़े सत्रह लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ हो गया है. इस योजना में 17 लाख 78 हजार किसानों का 26 सौ करोड़ का ब्याज होगा माफ होगा.
शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें दर्जनों प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सहकारी बैंकों द्वारा के कृषि ऋण के डिफाल्टरों किसानों का ब्याज माफ होगा. किसानों को बाकी बचा मूलधन दो किश्तों में लौटाना होगा. 15 जून को पहली किश्त देनी होगी. .
कैबिनेट मीटिंग के बाद जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने बैठक के बारे में जानकारी दी जिसमे इन प्रस्ताव पर मुहर लगी-–सहकारी बैंकों के कृषि ऋण के डिफाल्टरों का ब्याज माफ करने की योजना मंजूर
–265 रुपये समर्थन मूल्य गेंहूपर 10 जून को दिया जाएगा
–कैबिनेट ने किया आर बी सी 64 में संशोधन
–अब हर किसान को मिलेगा न्यूनतम 5000 मुआवजा
इससे पहले मुखिया के आगमन पर क्षेत्रीय विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा मुख्य मंत्री का खून से तुला दान किया गया
कांग्रेसियो ने दिखाए काले झंडे
जैसे ही मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर पहुचे तभी कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा खिचड़ी कांड की निष्पक्ष जांच न होने के संबंध में काले झंडे दिखाकर विरोध करते नजर आए जिससे भाजपा एवं कांग्रेस में झड़प भी हो गयी इस विवादित स्थिति को देख पुलिस प्रसाशन द्वारा मौर्चा संभाला गया एवं विरोध कर रहे कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया