संदीप मेहरा विशेष संबाददाता 8871972050

———पिपरिया  ,सहायक आबकारी आयुक्त होशंगाबाद के निर्देश पर मटकुली  के मेहँदीखेड़ा क्षेत्र में देनवा नदी के किनारे आबकारी वृत्त पिपरिया द्वारा छापामार कार्यवाही में     45000 रुपये कीमत की शराब बनाने की तैयार सामग्री कई स्थानों पर बरामद की गई ।

पिपरिया वृत्त प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्टाफ सहित  उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई ,जिससे सफलता प्राप्त हुई ।

उक्त सामग्री जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना प्रारंभ की गई लगातार कार्यवाही शराब माफियों में हड़कंप जिला आयुक्त राजनारायण सोनी  ने अब तक जिले भर अब तक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ कार्यवाही से शराब माफियों के हौसले पस्त कर दिए है और हर माह में जिले में कही न कही कार्यवाही देखने जरूर मिलती है वही पिपरिया में देखा जाय तो पिपरिया के आबकारी अधिकारी नीलेश पवार ने सबसे जिले भर में सबसे ज्यादा पिपरिया मटकुली  देनवा नदी और बनखेड़ी में दर्जनों कार्यवाही की है और आगे भी करते रहेंगे

शराब बनाने हेतु 56 कुप्पों  एवं 18 मटको में ,रखा महुआ लाहन तैयार अवस्था मे देनवा नदी के किनारे रेत में गड़ाकर तथा झाडियों में छिपाकर रखा गया था

आबकारी दल में सुन्दरसिंह हेड कॉन्स्टेबल, मदनसिंह, गोधनसिंह, भगवान पटेल, करणसिंह नगर सिपाही शामिल थे ।