शौचालय पर बड़ा भ्रष्टाचार होशंगाबाद के बनखेड़ी तहसील के ग्राम सलैया किशोर के ग्राम गाडरवाड़ा खुर्द में 200 घरो में सिर्फ 20 शौचालय ही बने

48

होशंगाबाद।बनखेड़ी
शौचालय पर बड़ा भ्र्ष्टाचार होशंगाबाद के बनखेड़ी तहसील के ग्राम सलैया किशोर के ग्राम गाडरवाड़ा खुर्द में 200 घरो में सिर्फ 20 शौचालय ही बने बो भी रस्म अदाई जैसे जहां सरकार शौचालय मुक्त भारत के सपने देख रहा है वही इस ग्राम में लाखो भ्र्ष्टाचार कर सरपंच और सचिव ने पूरी कर दी कागज़ो में odf शौचालय की कहानी में पति सरपंच ने महिला रामेति बाई से शौचालय खुद के पैसे से बनबाया और बाद में पैसे आने के वाद उससे 10 हजार रु भी हाथ से छुड़ा लिए वही cc रोड जो कि 15 माह पहले प्रस्तावित हो गई थी 5 लाख की उसमे भी बिना बनाए 3 लाख 60 हजार निकाल भी लिया पर आज तक रोड का अता पता नही महिला सरपंच के पति की चलती दवंगई जिससे ग्रामबासी नही कर पाते किसी से शिकायत वही वनखेड़ी co भी कैमरे के सामने आने से हमेशा बचती नजर आती है हमारी टीम ने महिला सरपंच से शौचालय पर बात करी तो क्या कह रही सरपंच महिला छोटी बाई 90% शौचालय हमने बनवा दिए है और उस बीच मे महिला सरपंच के पति मर्दन सिंग बीच बीच मे कैमरे चालू में सीखा रहे महिला सरपंच की अधूरी बात को कैसे पूरा कर रहे आप ही सुन लो sdm मदन रघुवंशी से इस सबंध बात कही तो उन्होंने कार्यवाही की बात कही है अब देखना है कि क्या कार्यवाही होती है या मेहरवानी या जैसे चल रहा इसी तरह चलता रहेगा गाडरवाड़ा खुद ग्राम की रामेति बाई ने बताया मेने अपने घर का पैसा लगाकर सौचालय बनबाया था पर आज तक मुझे पैसा नही दिया सरपंच ने और मेरे हाथ से 10 रु आए थे शौचालय के उनके मेरे हाथ मे दे कर और छुड़ा लिए पूरे ग्राम में सरपंच पति का है दवदवा 9 सालो से महिला सरपंच का पति मर्दन सिह ही चला रहा ग्राम पंचायत पर आज तक कोई कार्यवाही देखने को नही कही न कही सब की मिलीभगत से चल रहा घुस ख़ोरी का ये खेल बनखेड़ी में कई ऐसी पंचायत है जहाँ सरपंच और सचिवों ने अपने ही नाम से फर्म बनवा कर फर्जी बिल निकलवा रहे है न उसमे gst है और और न टिन न है मन मन मर्जी से बिल निकाल कर पैसा निकाल कर हजम कर रहे है और गरीब हितग्राहियों को लूट रहे सबसे ज्यादा बिल भुगतान निकालते स्टेशनरी और सीमेंट गिट्टी का और तो और।एक युवा नेता
उपसरपंच का लड़का एक ग्राम पंचायत में एक गरीब सरपंच की मजबूरी का फायदा उठा कर सचिव से मिलीभगत से अपने मोबाईल पर सरपंच का otp न लेकर निकाले लाखों रु गोलमाल किया है ऐसे कर रहे बड़े घोटाले पर आज तक कोई कार्यवाही नही अब देखना यह है कि बोलता शब्द के खुलासे के बाद इनपर क्या कार्यवाही होती हैं।