पिपरिया। भगवान शिव के परम भक्त भगवान भूरा भगत जयंती पर सभी समाजसेवी बंधुओ द्वारा धूम धाम से निकली गई शोभा यात्रा
शोभायात्रा चिंताहरण हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर कतिया भवन,पचमढ़ी रोड में सम्पन्न हुई।रास्ते भर विभिन्न जगहों पर यथा श्री हरिशंकर जैसवाल, महिला मोर्चा बी जे पी, गोपाल दुदानी,अमृत/जल सेवा समिति,पगारे परिवार,महादेव सेना आदि ने पुष्पवर्षा एवम पूजन किया तथा शोभायात्रा के श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार प्रदान किया।
पश्चात कतिया भवन में भगवान भोले नाथ एवम उनके भक्त भूराभगत जी की पूजन अर्चन के बाद स्वागत एवम उद्बोधन किये गए।इस क्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने समाज की एकजुट ताकत के सदुपयोग का आह्वान किया और अपनी पहचान खुद बनाने की अपील की एवम मनोज जवार ने “काठिया छत्रिय” के रूप में समाज के गौरव शाली अतीत पर प्रकाश डाला और समाज के सभी कनिष्ठ तथा वरिष्ठ जनो को मनभेद भुला कर एक जुट होकर समाज और देश के हित में रचनात्मक कार्यो की अपील की
। इस क्रम में ममता नागोत्रा,मीना पगारे,हरगोविंद नागवंशी,दिलीप सिंगारे,राम भरोशे सूर्यवंशी,एम एल आरसे,के एल ब्रह्मवंशी,व्ही पी जावरे,एम एल नायक,मोहन आरसे ने भी सम्बोधित किया।संचालन जी पी आरसे एवम आभार धर्मेंद्र सिंग नागवंशी ने किया।
इस अवसर पर रेंजर श्री मोहन आरसे ने सामाजिक भवन को 10 कुर्शिया भेंट किये।
पश्चात भोजन प्रसादी का सभी ने आनंद लिया।
शोभायात्रा में हर जाति धर्म के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।ढ़ोल नगाड़ो और नृत्य के साथ भगवान भोले और सन्त भुराभगत रथ पर आरूढ़ थे।
कतिया समाज भुराभगत जयंती समारोह समिति ने यह सफल आयोजन किया।
मुख्यथिति..विधायक ठाकुरदास नागवंशी ,अध्यक्षता वीरेंद्र बेलवंशी,विशेष अथिति द्वय श्रीमती ममता नागोत्रा,श्रीमती मीना पगारे(पार्षद),जिला समिति राम भरोशे सूर्यवंशी,के एल ब्रह्मवंही,मनोहरलाल आरसे,ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद नागवंशी,सचिव जी पी आरषे,एम एल नायक ,व्ही पी जावरे एवम मनोज जवार,मनोज नागोत्रा,विनोद नायक,राकेश पगारे,धर्मेंद्र सिंह नागवंशी,भारत सिंग नागवंशी,हेमंत भन्नरवाल,केवल राम जवार,श्यामबाबा,मोहन आरषे,दिलीप सिंगारे आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।