संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता 8871972050
नगर पालिका बनखेड़ी द्वारा स्वछता पर विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमे महिला को और किशोरियों को साफ सफाई के सभी गुण सिखाये जा रहे है। माहवारी नही है कोई वीमारी घरो घर जा कर किशोरियों को दी जा रही है सलाह जिसमे नगर पालिका के सभी पदाधिकारी माहिला ओर सर्वोदय संस्थाओं द्वारा दी जा रही उच्च स्थर की सलाह वही यह कार्यक्रम 1 मार्च से सुरु हुआ है यह 31 मार्च तक चलेगा हर वार्ड में जा जा कर इन विदुयों पर की जा रही पहल स्वच्छ्ता की
1 माहमारी से समन्धित समस्या पर विचार
2 किशोर में होने वाले शारीरिक परिवर्तन
3 माह मारी क्यो होती है
4 माह मारी के दौरान किस किस प्रकार की सावधानी रखना चाहिए
वार्ड न 11 में नगर पालिका द्वारा और सर्वोदय संस्था के माध्यम से घर जा कर किशोरियों को दी जा रही सलाह जिससे वीमारी और महा मारी पर रोक लग सके इस पहल से काफी सुधार हो रहा है किशोरियों में और जागरूकता से एक अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे है