होशंगाबाद।सोहागपुर के ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 26 अप्रैल 2017 के बीच 21 दिसंबर 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था जिस का समापन समारोह कल धूमधाम से संपन्न हुआ इस समारोह में बच्चों ने मात्र 20 दिनों में जो सीखा उसका उत्तम प्रदर्शन किया गया स्टेज पर थिरकते लगभग 200 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया किसी ने स्केटिंग में अपना उत्तम प्रदर्शन किया तो किसी ने राज्य खेल मलखम में अपनी जोहर दिखाएं हॉर्स राइडिंग करते बच्चों के करतब देखकर अभिभावक ने दांतों तले उंगलियां दबा ली नृत्य-संगीत के उत्कृष्ट प्रदर्शन भी यहां देखने को मिले कैंप में सभी बालकों की मुख्य चर्चा का विषय यह रहा कि मात्र 20 दिनों में हमारे बीच बच्चे इतना कुछ सीख कर इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है एक और बच्चों द्वारा बनाए आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन कर पालक अभिभूत हो रहे थे तो दूसरी ओर राइफल शूटिंग के बच्चे निशाने देखकर इस थे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रीमती रेखा सिंह गौर ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ कैंप बताया मुख्य अतिथि के रुप में संस्था के संस्थापक श्री मोहन जी यादव ने भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को जारी रखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करने की बात कही एकेडमी डायरेक्टर श्री SP भदोरिया ने बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला और पालकों और बच्चों का उत्साहवर्धन किया संस्था की प्राचार्य श्रीमती जयंती चौहान ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां क्रियाएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं जो कि इनकी शैक्षिक गतिविधियो मैं सहायक होती है उन्होंने पलकों से कहा कि जो विश्वास उन्होंने संस्था के प्रति दिखाया है उस पर सदा खरा उतरेंगे भविष्य में संस्था ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी संपूर्ण विकास व्यक्तित्व ही हमारा लक्ष्य है