होशंगाबाद। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन और सहायक आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के मार्गदर्शन में पिपरिया वृत्त प्रभारी नीलेश पवार द्वारा दल सहित ग्राम पलिया पिपरिया एवं कोड़ा पड़रई ,क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सुचना प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में लगभग 375 किलोग्राम लाहन एवम 32 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जप्त की गई ,जिसकी अनुमानित कीमत 12000 रुपये है ।

10 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किये गए जिसमे
09 आरोपियों को धारा 34(1)के तहत गिरफ्तार किया गया, 01 प्रकरण में विवेचना प्रारंभ है ।गिरफ्तार आरोपियों के नाम वीस्सा बाई पत्नी राधेलाल, पुनाबाई पत्नी गुड्डा, भूरीबाई पत्नी हरगोविंद, रामेति बाई पत्नी रामचरण, प्रिया पत्नी राजेश, बहादुर पुत्र कलई, सरजू पत्नी दर्शन, छोटू पुत्र विजय, हक्की बाई पत्नी खेतसिंह है ।

कार्यवाही में नीलेश पवार वृत प्रभारी, सुन्दरसिंग ठाकुर हेड कांस्टेबल,कैलाश अखंडे आरक्षक ,
मदन सिंह, गोवर्धन पटेल, भगवान पटेल, सियाराम पटेल, करण सिंग तथा आबकारी स्टाफ शामिल था ।