क्या जिले की पुलिस बनेगी अब सिंघम ?
आये दिन होशंगाबाद जिले में हो रहे अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय अरविंद सक्सेना जी ने गुडों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।और अपने महकमे के पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट तौर से जता दिया है कि गुंडों से सख्ती से निपटा जाए।आरएसएस कार्यकर्ता की हुई दिनदहाड़े हत्या का मामला हो चाहे बनखेडी के डूमर गाँव में मामूली विवाद में हरिजन के घर जलाने का sp साहब ने हर मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है।अब देखने वाली बात तो यह होगी कि sp साहब ने गुंडों और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है उसमें पुलिस किस हद तक सफल हो पाती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।