[ घायल मिलिट्री जवान को हेलीकाप्टर से किया लिफ्ट

 

पिपरिया:-सेना शिक्षा कोर पचमढ़ी में पंजाब रेजीमेंट के जवान अरुण के ऊपर इमारत का छजा गिर जाने से वह गंभीर घायल हो गया।सेना के जवान उसको पचमढ़ी से पिपरिया इलाज के लिए लाया गया जिसके बाद डॉ बोहरा ने कहा की जवान के पैर में गंभीर चोट लगी हैं।जिसको बाहर ले जाना पड़ेगा।इसके बाद सेना अधिकारियों ने जवान को हेलीकाप्टर से लिफ्ट करने का निर्णय लिया।दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनिट पर नागपुर से हेलीकाप्टर RNA खेल मैदान पर उतरा और जवान को लखनऊ ले जाया गया।हेलीकाप्टर उतरने की खबर लगते ही ग्राउंड पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑर्मी के जवान का इलाज dr बोहरा कर रहे थे पर dr ने इलाजदौरान जब मरीज हालत बिगड़ती गई तब जेक डॉ ने मरीज को रैफर करने को कहा और समय भी बर्बाद किया मरीज का ब्लड रुकने ने का नाम नही ले रहा था जिससे आर्मी के बरिस्ट अधिकारी ने आख़िरी निर्णय लिया और मरीज के लिए तुरंत नागपुर से इमरजेंसी हेलीकॉप्टरबुलाया गया और चरण पूरे प्रशासन और आर्मी एवं dr की टीम के माध्य्म से सेना के जवान बड़ी मशक्कत के बाद लखनऊ रवाना कर दिया पूरे मामले में प्राइवेट अस्पताल में डॉ हकीम उद्दीन बौहरा ने समय ज्यादा बर्बाद किया है जब हालात नाजुक थे तो उसे रैफर भोपाल या नागपुर कियो नही किया जान को जोख़िम में डाला डॉ ने हालांकि पूरा जो मामला है पुरानी जर्जर छत गिरने का बताया जा रहा है और इस पूरे मामले में आर्मी के अधिकारी या जवान कुछ कहने से मना कर रहे है
[ वाइट 1 डॉ बी एम ओ ऐ के अग्रवाल पिपरिया