Atikraman pr atikraman

होशंगाबाद  : पिपरिया नगर में चल रहे 2 बड़े निर्माणकार्यो के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग सरदार से मंडी रोड तक बना दिया है।  सरदारवार्ड में 2दिन चले अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चलते स्थानीय लोगो ने पहले दिन प्रशासन द्वारा  कुछ चिन्हित अतिक्रमण नही हटाये जानें का विरोध किया, जिसके बाद शनिवार को अतिक्रमण की कार्यवाही एकसूत्रीय हुई। शुक्रवार को छोड़े गए स्थानों को शनिवार प्रशासन ने तुड़वा दिया । बात की जाए 40 फिट सड़क चौड़ीकरण की तो पूर्व अतिक्रमण के चलते जहां सड़क मार्ग 20 फिट तो कहीं10 फिट ही शेष रहा है। वहिं  अतिक्रमण के बाद लगाए गए बिजली के पोलो पर प्रशासन का कोई ध्यान नही है । स्तिथि ये है कि यातायात सुचारू रखने सड़क चौड़ीकरण तो हो गया। लेकिन सड़को पर लगे बिजली पोल साफ अतिक्रमण की कहानी बयान कर रहे हैं। जिसके चलते यातायात खंबो के कारण अभीभी अवरुद्ध होही रहा है। प्रशासन ने जहाँ सरदार वार्ड में  कॉलोनाइजर्स को मार्ग अवरुद्ध कर प्लाट काटने सम्बंधित नोटिस की बात तो कह दी ,लेकिन अतिक्रमण में गड़ाए गए सड़क पर खड़े बिजली पोलो को लेकर बिजली विभाग को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों का क्या नज़रिया है ये देखने वाली बात होगी ।स्तिथि अभी मलवे हटने के बाद ओर साफ होगी । फिलहाल  बिजली पोल अतिक्रमण की प्रमाणिकता दर्शा रहे हैं ।