लोकेश मालवीय विशेष संवाददाताहोशंगाबाद : 6साल के लंबे अंतराल के बाद पुनः आयोजित किये जा रहे छात्रसंघ चुनाव के चलते पिपरिया पीजी कॉलेज में हल्के विवाद के साथ आज नामांकन फार्म डिक्लियर किये गए ।57 सीट को लेकर सीआर के पदों पर आज 18 पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार काबिज हुए वहिं 2 कक्षाओं में सीआर पद को लेकर चुनाव होंगे । रिक्त सभी स्थानों पर उच्चशिक्षा आयोग के निर्देशानुसार रिक्त 37 पदों पर कक्षा टॉपरों को मनोनीत कर दिया गया । जिसके बाद सीधे तौर पर अब मनोनीत किये गए उम्मीदवारों पर पदाधिकारियों के निर्वाचन की दिशा निर्देशित होगी । टॉपरों के मनोनीत किये जाने को लेकर भी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच चर्चा आम रही कि बिना सहमति ओर सूचना के आखिर टॉपरों को कक्षा प्रतिनिधि कैसे घोषित कर दिया । वहिं चुनाव प्राभारी केके रावत का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के पूर्व आदेशित मापदंडों के आधार पर ही कक्षा प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया है । छात्रसंघ चुनाव में अब आगे देखने वाली बात ये होगी कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन ही नही भरे (जिससे की स्प्ष्ट होता है कि उनकी चुनाव को लेकर कोई रुचि नही है )जिस्के बाद अब सीआर बनने के बाद उन्हें अगले दो दिनों में किन स्तिथियों का सामना करना पड़ता है । साथ ही इन मनोनीत सीआर्स में से कितने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं ।