होशंगाबाद के पिपरिया स्थित नया बस स्टैंड के सुलभ कॉम्प्लेक्श में ऑटो चालक नहाने गया ओर लौटा तो ऑटो गायब हो गया । ऑटो गायब होने की ख़बर लगते ही बसस्टेंड पर हड़कंप मच गया ।आनन-फानन में युवक ने डायल 100 को सूचना दी । जिसके बाद आसपास पड़ताल कर 100 डायल पर तैनात आरक्षक विनोद नागर ने युवक से जानकारी जुटाई तो पता चला युवक ने 15 दिन पहले फौजदार ऑटो शोोरूम से 50,000 रुपये जमाकर ऑटो फाइनेंस करवाया था ।जिसके बाद पुलिस ने शोभापुर रोड स्थित फौजदार ऑटो शोरूम पर जाकर जानकारी जुटाई तो पता लगा कि ऑटो खरीददार युवक सुनील अहिरवार ने सिक्योरिटी चेक जमा नही किया था, जिसको लेकर युवक को बारबार सूचित किया जा रहा था। नियत अवधि से ज्यादा होने पर आज ऑटो खींच लिया गया । मौके पर मामला सुलझाते हुए पुलिस ने शोरूम मैनेजर ओर ग्राहक सुनील अहिरवार की सहमति पर 10,000 रुपये काटकर 40,000 रुपये वापिस लौटाने की शर्त पर खरीदी सौदा कैंसिल कर दिया ।