लोकेश मालवीय विशेष संवाददाता:होशंगाबाद  :पिपरिया मंगलवारा सिटी थाने मे रविवार पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने अकस्मात पहुँचकर एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण किया । यहां कार्यालय में कार्यों से संतुष्ट होकर एसपी ने स्टाफ को बधाई दी । साथ ही अच्छे कार्य के लिए पुरुष्कृत करने की बात भी एसपी महोदय द्वारा कीगई ।

अपराध और नगर व्यवस्था को लेकर भी चर्चा में एसपी को थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन ने शहर के मुख्य प्वाइंट्स मंगलवारा चौराहे समेत,खापरखेड़ा, सांडिया जैसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने सम्बंधित विषय से अवगत कराया जिस पर एसपी ने सहमति जताते हुए जल्द मुख्य प्वाइंट्स पर तीसरी आँख की तैनाती करने की बात कही ।गौरतलब है कि अपने तेज़तर्रार स्वभाव और सटीक कार्यवाही के लिए जाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने पदभार संभालने के बाद सेही सफल बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। उनके इरादे क्राइम ओर अवैध कारोबारियों के प्रति सख्त ओर स्प्ष्ट हैं। पिपरिया की बात की जाए तो अपने प्रथम दौरे पर ही पुलिस अधीक्षक स्पष्ठ कर चुके हैं कि मे होशंगाबाद और पिपरिया में कोई अंतर नही समझता। जिसके चलते एसपी समय समय पर पिपरिया दौरा करते रहते हैं ।