देश की 10 बड़ी खबर भरत का करारा जबाव पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पास लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। दीपावली के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आया जिसके बाद भारतीय सेना ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। BSF के IG राजेश मिश्रा ने इस हमले पर बात की और बताया कि कैसे सेना ने पाकिस्तान का डटकर साहस पूर्वक मुकाबला किया और मुहतोड़ जवाब दिया
उनके मुताबिक, बिना कारण के पकिस्तान द्वारा गोलीबारी की गई। सीमा सुरक्षा बल और सेना ने मिल कर काम किया और उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया। काफी हड़कंप मचा था लेकिन सेना ने डटकर मुकाबला किया। सेना के जवान हताहत हुए और कुछ वीरगति को प्राप्त हुए। सिविलियन भी हताहत हुए। हमारी सेना के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान को काफी नुक्सान पहुंचा है ।
देश के अंदर घुसपैठ का हर संभव प्रयास किया जाता है लेकिन सेना के अच्छे प्रयास से वो विफल हो जाते हैं। पाकिस्तान ने बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया जिसके बाद हमने एक्शन लिया और हमारे राकेश जी वीरगति को प्राप्त हो गए। देश के सिविलियन को काफी नुकसान पहुंचा है। हमें राइट को इसका मुद्दा उठाना चाहिए, उनकी प्रॉपर्टी को भारी भरकम नुकसान हुआ है लगातार दीपावली पर बड़ी साजिश रच रहा था पाकिस्तान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया है देश की सीमाओं पर जाकर
[: देश की तमाम 10 बड़ी खबरें 1,,बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करेंगे आज सीएम योगीनाथ 2,महाराष्ट्र में कल से खुल जाएंगे धर्म स्थल शोसल डिस्टेंस और मास्क लगाना जरूरी 3, देश भर में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मिले मरीज दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कदम को को लेकर शाह ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक 4,पटाखा के चलते दिल्ली में फटाका से हवा हुई जहरीली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद 5,दिल्ली के गोदाम में लगी आग 1 की मौत 6,,विहार में 8 साल की मासूम की रेप के साथ हत्या आरोपी गिरफ्तार , 7 वी बार नीतेश कुमार सपथ लेने को तैयार , 8 सुशील मोदी का डिप्टी cm को लेकर सस्पेंस 9दिल्ली में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज केजरीवाल सहित ग्रह मंत्री शामिल होंगे ,