लोकेश मालवीय विशेष संवाददाता पिपरिया/होशंगाबाद : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 3से 5 नवम्बर तक आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कराते चेम्पियनशिप में होशंगाबाद के पिपरिया की तीन होनहार प्रतिभाओं ने दावेदारी पेश करते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण,रजत ओर कांस्य पदको पर कब्जा जमाते हुए जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया है । प्रतियोगिता में करीब 28 राज्यो के प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की । तीनो प्रतिभाओं का पिपरिया रेल्वे स्टेसन पर सामाजिक सँगठनो समेत आरपीएफ थाना प्रभारी ने जमकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के 15 आयु वर्ग में छात्र रुद्रांश पटैल ने स्वर्ण ओर काता इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया । वहिं आयुष्मान चौहान ने फाइट में रजत पदक ओर काता इवेंट में कांस्य जीता । 12 से 13 आयुवर्ग में श्रुति माहेश्वरी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइट में कांस्य ओर काता इवेंट में रजत अपने नाम किया । प्रतियोगिता में देश के अलग अलग राज्यों के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।वहिं बच्चो के कौच ने मीडिया से बातचीत में खिलाड़ियों को साधन ओर सुविधा उपलब्ध न होने के चलते प्रदेश सरकार से खिलाड़ियों को उभरने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही ।बच्चो नेभी ग्राउंड, स्टेडियम सुविधा न होने के चलते तैयारियों में दिक्कतें आने की बात कही। पिपरिया की इन होनहार प्रतिभाओं की इस उपलब्धि के बाद परिवार में बेहद खुशी का माहौल है । देर रात तक बच्चों के घर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।