विशेष संवाददाता लोकेश मालवीय:


पिपरिया/होशंगाबाद : पिपरिया विधुत मंडल में  भारी भृष्टचार,ओर विभागीय कर्मचारियों की साँठ गाँठ से की जा रही आउटसोर्स कर्मचारियों की पैसे लेकर भर्ती के बहुचर्चित मामले के चलते बुधवार मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी प्रा.लि. की ओर से मुख्यमहाप्रबंधक डॉ.ए.के.खत्री(भोपाल )ओर महाप्रबंधक बी.डी. ठाकरे (होशंगाबाद)ने पिपरिया विधुत मंडल पहुँचकर विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की। 2 घंटे चली बैठक के बाद अधिकारियों के भोजन व्यवस्था को लेकर डिवीजन कार्यालय के डीई राजीव रंजन समेत पिपरिया विधुत मंडल के अधिकारियों ने होटल अलका में आलाधिकारियों का जमकर स्वागत किया ।यही  मीडिया से मुख़ातिब होते हुए मुख्यमहाप्रबंधक ने बैठक को सामान्य बैठक बताया । वहिं भृष्टाचार ओर फर्जी भर्ती मामले पर मुख्यमहाप्रबंधक अनिभिज्ञता बताते हुए सवाल को महाप्रबंधक के ऊपर डालते नज़र आये । विषय को लेकर जब महाप्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने भी हालही में पदभार संभालने की बात कहते हुए कहा कि अगर ख़बर प्रकाशित हो रही हैं तो हम कर्मचारियों का वेरिफिकेशन करवाएंगे । मीडिया से मुख़ातिवि के दौरान पिपरिया डिवीजन कार्यालय के डीई राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारियों के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था । गौरतलब है कि पिपरिया,बनखेड़ी डिवीजन में भारी भृस्टाचार समेत आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में खुल्ले फर्जीवाड़े की ख़बर आम हो गयी है। लेकिन जिम्मदारों की माने तो अबतक मामले पर सभी पल्ला झाडते नज़र आरहे हैं । माना जारहा है कि ये फर्जीवाड़ा व्यापमं जैसे मामले का ही पूरक है ।

नही झेले पीड़ित के दस्तावेज:

mpeb से बिना किसी पूर्व सूचना के निकाले गए कर्मचारी बलजीत साहू ने मौके पर पहले मुख्यमहाप्रबंधक को भृष्टाचार सम्बंधित मामले की सत्यापित जानकारी के दस्तावेज व आवेदन सौपा तो मुख्यमहाप्रबंधक ए.के. खत्री ने आवेदन ओर दस्तावेज बिना झेले ही कह दिया कि *वहिं आकर देना आफिस में* साथ ही पिपरिया डिवीजन कार्यालय में 20सालों से पदस्थ बाबू एसबीएस पटैल के कार्यकाल पर महाप्रबंधक को अवगत कराने पर उन्होंने जानकारी जुटाने की बात कही ।  मीडिया से रूबरू के समय की अगर बात की जाए तो आला अधिकारी महज 5 मिनिट रुके लेकिन असहजता के साथ ।जिससे कि स्पष्ठ है कि पिपरिया mpeb में हो रहे भृष्टचार कि बु आलाधिकारियों को  लग चुकी है ।