Npa
Tuti

रास्ता एक मुसीबतें अनेक
पिपरिया – पिपरिया नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधी वार्ड के रिपटा की हकीकत आपको झकझोर कर रख देगी ।जी हां मछवासा नदी पर बना यह रिपटा गांधी वार्ड में है जोकि अयोध्या बस्ति को जोड़ता है ।हल्की बारिश में ही यह रिपटा बह जाता है।और वहाँ रहने वाले सैकड़ो लोगो का संपर्क पिपरिया से टूट जाता है और सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है 1 शिवराज मामा के भांजे भांजियों को भी करना पड़ता है।स्कूली छात्र – छात्राये अपनी जान जोखिम में डाल कर इस रिपटा को पार करते है।2 यहां कई बार लोग बह चुके 3 कई वार मरीजो को ले जाने में मौत सामना करना पड़ता है गर्वती महिलाएं की डिलिवरी में भी समस्या 4 अपना पालन पोषण करने में भी समस्या आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हुआ है लेकिन गांधी वार्ड के निवासियों को देवी प्रतिमा ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा क्योकि रिपटा बीच मे से टूट गया है।पर माता के भक्त अपनी जान जोख़िम में डाल कर माता को कैसे 5 घंटे की कोशिस में ले जाते हुए आप लाइव देख सकते है एक और वीडियो में दिखाते जब गाय माता पुलिया पार करते समय बह गई वही वार्ड बासियों का कहना है कि हमारी नही सुन रहा कोई 10 सालो से हर साल बरसात के इन 4 माह किनते परेशान होते है आप खुद देख लो
O1.. – वर्ष 2005 में जब अयोध्या बस्ती का निर्माण हुआ था जब यह रिपटा 22 लाख रु की लागत से बना था।रिपटे की उम्र कम से कम 20 वर्ष होती पर यह रिपटा निर्माण होने के कुछ ही समय बाद ही अपने घटिया निर्माण को बयां कर चीख चीख कर कह रहा था कि भ्रस्ट अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर यह निर्माण कराया है ।उसके बाद से ही लगातार हर वर्ष नगर पालिका बारिश के पहले मिट्टी और रेत डालकर मरम्मत की रस्म अदायगी कर देती और लंबे चौड़े बिल मरम्मत के बनाये जाते है।बहरहाल मीडिया ने तो अपना कार्य पूरा कर दिया अब देखने वाली बात तो यह होगी कि नगर पालिका अपने काम को कब तक पूरा कर पाती है।

Npa
Tuti