पचमढ़ी में सेना केंप के गेट से Ak 47 चोरी होने से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि यह वारदात नकली अफसर बनकर आए लोगों ने की है। पूरा घटनाक्रम सेना शिक्षा कोर करियप्पा कंपनी के मुख्य सुरक्षा गेट पर हुआ है। जानकारी के अनुसार पचमढ़ी आर्मी शिक्षा कोर कैंप में दो राइफल लेकर अज्ञात लोग फरार हो गए हैं। संदिग्धों ने आर्मी अधिकारी बनकर इंसास राइफल बीस राउंड से अधिक सुरक्षाकर्मियों से लेकर फरार हो गए हैं। एसपी एमएल छारी के मुताबिक शुक्रवार रात पिपरिया से कार लेकर दो संदिग्ध पचमढ़ी पहुंचे थे। इन दोनों ने नकली अधिकारी बनकर सुरक्षाकर्मियों से यहां के अधिकारी की जानकारी ली। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी जानकारी लेने अंदर गए थे इसी बीच वह अपने हथियार गेट पर ही नीचे रख गए थे। इसी बीच यह घटनक्रम हो गया।

अलर्ट जारी 
आर्मी केम्प से रायफल और राउंड चोरी होने की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। अभी आर्मी के अधिकारियों की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि दो इंसास राइफल जिसे इंडियन एके-47 के नाम से जाना जाता है लेकर फरार दोनों इंसास राइफल का वट नंबर 62, 58 । सुबह 4.00 बजे होशंगाबाद एसपी ने भोपाल पुलिस को पॉइंट दिया था।

चेकिंग जारी है
घनाक्रम के बाद पचमढ़ी में आने जाने वाली सभी वाहनों और होटलो की चेकिंग चल रही है। तड़के 4 बजे का मामला बताया जा रहा है। यहां सूत्रों के हवाले से जिस वाहन से संदिग्ध पंचमढ़ी से भागे थे उस वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरी जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ अधिकृत रूप से नहीं कह पा रही है। उससे पूछताछ जारी है इस घटना से मध्यप्रदेश की पुलिसअलर्ट हो गईं है जगह जगह हो रही सघन चेकिंग पर अभी किसी के भी पकड़े जाने की खबर नही मिली सबसे बड़ी बात की जहां चारो और सेना के सैनिक हो जहां 3 थाने हो उसके बीच मे सेना के बीच से इतनी बड़ी वारदात आखिर कैसे हो सकती है जिसमे 20 जिंदा कारतूस भी बताए जा रहे आखिर देश रक्षा करने बालो के बीच इतनी बड़ी वारदातों को आख़िर किन अज्ञातलोगों अंजाम दिया पुलिस cctv में कैद हुई घटना को लेकर जांच में जुटी है