पिपरिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा रेलवे स्टेशन पिपरिया के प्लेटफार्म नंबर 3 इटारसी एंड i o w कार्यालय के सामने ट्रेनों में चोरी करने वाले पुराने चोर बंटी अहिरवार एवं मलखानसिंह अपने दो दोस्तों के साथ ट्रेन में चोरी करने की योजना एवं बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक दी गई एवं मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर हमराही एवं स्टाफ गणों के साथ घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम बालकिशन पिता तुलसीराम अहिरवार ,मलखान सिंह पिता लाल साहब गुर्जर, सुनील अहिरवार घुड़मल अहिरवार ,साहिल पिता अंसार अहमद जिन के कब्जे से धारदार औजार बरामद हुए हैं जो कि अपराध क्रमांक 144 /18 धारा 401 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई की गई कार्यवाही के दौरान अपराध क्रमांक 140/18 धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत मामले में आरोपी बालकिशन उर्फ बंटी पिता तुलसीराम अहिरवार निवासी बनखेड़ी के कब्जे से इस मामले का चोरी गया मोबाइल कार्बन कंपनी का कीमत ₹7000 भी बरामद किया गया उक्त दोनों कार्यवाही में श्रीमान अतिरिक्त महानिर्देशक रेल भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिमा पटेल पुलिस कार्यालय जबलपुर द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी विनोद शुक्ला,उप निरीक्षक बी एम द्विवेदी ,सहायक उपनिरीक्षक आर डी गौतम ,आर. योगेश पचौरी,प्रकाश कोरी, विजय अहिरवार, श्यामलाल कुशवाहा, विजय इवने विमलेश ठाकुर की अहम भूमिका रही