पिपरिया ।माहेश्वरी सेवा मंडल पिपरिया एवम सेवा सदन नेत्र चिकित्साल्य बैरागढ़ भोपाल द्वारा आज दिनांक 30 जुलाई दिन सोमवार को आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में सेवा सदन नेत्र चिकित्साल्य बैरागढ़ भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 475 नेत्र मरीजों की जांच कर 132 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया उक्त सभी मरीजों को निशुल्क आपरेशन हेतु सेवा सदन अस्पताल बैरागढ़ भोपाल भेजा जवेगा एवम आपरेशन के बाद उन्हें पिपरिया वापिस लाया जावेगा मरीजों के समस्त तरह की व्यवस्थाएं जैसे जांच,आपरेशन,लेंस, दवाईयां,चश्में,भोजन,परिवहन आदि निशुल्क रहेगा। शिविर का शुभारंभ महेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री नर सिंह दास जी भट्टर ,सचिव कृष्ण कुमार जी सराफ , एवम अन्य सदस्यों द्वारा भगवान महेश कि पूजा अर्चना कर केंप का शुभारंभ किया जिसमें ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र से काफी अधिक संख्या में नेत्र रोगियों ने अपनी आंखो का परीक्षण कराया गया शिविर को सफल बनाने में महेश्वरी सेवा मंडल से सुशील गांधी,महेश गोदानी,सुधीर मूंदड़ा,राकेश भट्टर, बाल किसन टावरी,अशोक तोषनीवाल,अजय घुरका,गिरधर मल्ल,निखिल सराफ, मनमोहन टावरी,राहुल सोडाणी, पराग लोया,एवम शासकीय अस्पताल पिपरिया से नेत्र सहायक एस.एस.सोडाणी, एवम निलेश इवने का विशेष सहयोग रहा