होशंगाबाद के बनखेड़ी तहसील में हुए मंडी सांसद की बेटी के अपहरण के मामले पर एक पखवाड़ा बीतने के बाद पुलिस की नाकामी के बाद अब नगर व्यपारियो, सामाजिक संगठनों,व आमनागरिको का विरोध सड़कों पर उतर आया है । सोमवार यहाँ अनेक संगठनों के साथ साहू समाज व नगर वासियों ने मिलकर हाथों में पुलिसप्रशासन के उदासीन रवैये ओर लवजेहाद के विरोध में लिखे नारों की तख्तियों के साथ  शहर की सडकों  पर प्रदर्शन किया । विरोध को लेकर बनखेड़ी नगर बंद भी रखा गया जो पूर्ण सफल रहा । स्तिथि को देखते हुए पिपरिया दोनों थाने ,बनखेड़ी , समेत जिला पुलिस का अतिरिक्त बल बनखेड़ी में तैनात कर दिया गया । विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए बनखेड़ी तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए ।आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर  मामले में उचित कार्यवाही करने की बात कही गयी । गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को बनखेड़ी मंडी सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रदीप साहू की 20 साल की बेटी का सोहागपुर निवासी एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट बनखेड़ी थाने में दर्ज करवाई गयी थी। एक पखवाड़े से अधिक बीतने पर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं । सड़कों पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ व्यापारी संघ, विश्व हिंदू परिसद और राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ ने चेताबनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी जल्द नही पकड़ा गया तो आगामी 21 तारीक को उग्र आंदोलन होगा ।