विशेष संबाददाता-संदीप मेहरा

पिपरिया ।उचित समय और सही दिशा में किए गए प्रयास जल्दी सकारात्मक परिणाम देते हैं यह बात पिपरिया के युवा सागर जैन ने सच साबित की है सागर जैन UPSC द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वन सेवा परीक्षा में 26 वी रैंक हासिल कर IFS ऑफिसर बने हैं इन्होंने द्वितीय प्रयास में ही इतनी बड़ी उपलब्धि को छूकर पिपरिया होशंगाबाद का नाम रोशन किया है दिल्ली से पिपरिया लौटे सागर का नागरिको ने स्टेशन पहुंचकर जोरदार स्वागत किया एवं फूल मालाओं की बरसात की
सागर को देख युवाओं की खुशी का ठिकाना ना था सुभाष वार्ड जैन मंदिर गली में रहने वाले सागर जैन शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अशोक जैन और श्रीमती आरती जैन के होनहार बेटे और युवा प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संतोष जैन मनोज जैन एवं मनीष जैन के भतीजे हैं छोटी बहन मोनिका MBA की पढ़ाई कर रही हैं
सागर की प्राथमिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल में हुई इसके बाद उन्होंने धनबाद से IIT की परीक्षा पास की पास करके 1 साल Tata Hitachi मैं नौकरी की शुरू से मेधावी छात्र ने 2016 में UPS का प्री मेन्स और इंटरव्यू दिया लेकिन सफल नहीं हुए 2017 में 7 मार्च को इंटरव्यू दिया जिसका परिणाम आना बाकी है इस बीच यू पी एस सी वनसेवा परीक्षा का परिणाम मिलते ही खुशी की लहर छा गई
इसके बाद ही सागर जैन UPSC IFS नगर के प्रथम युवा बने खास बात यह है कि उन्होंने 2015 में IIT धनबाद से करने के बाद प्रतिष्ठित कंपनी की बढ़ी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू की और दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल की है UPSC में 110 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सागर ने ऑल इंडिया 26 वीं रैंक प्राप्त की है यूपीएससी की तैयारी उन्होंने ढाई साल दिल्ली में की है सागर ने बताया कि उनका लक्ष्य IPS बनना है इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं परीक्षा परिणाम में सफलता मिलने के बाद पहली बार पिपरिया आगमन पर दोपहर 1:00 बजे रेलवे स्टेशन पर ढोल बाजे के साथ पहुंचे शुभचिंतकों युवाओं और परिजनों ने सागर को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया प्रमुख मार्गो से होते हुए जगह-जगह एवं आतिशबाजी की गई इसके साथ सुभाष वार्ड स्थित घर पहुंचे स्वागत के लिए मोहल्ले वालो ने सागर के ऊपर फूल बरसाए सागर ने माताओं बहनों बुजुर्गों एवं सम्मानीय जनों का आशीर्वाद लिया स्वागत करने वालों ने में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल समाजसेवी अशोक जैन संतोष जैन मनोज जैन मनीष जैन के साथ मित्रगण और जनता वाचनालय के युवा पाठक बड़ी संख्या में शामिल हुए।