पिपरिया वृत आबकारी प्रभारी नीलेश पवार द्वारा बनखेड़ी क्षेत्र से 31000 की महुआ लाहन एवं देशी शराब जप्त कर कार्यवाही की गई

79

पिपरिया/बनखेड़ी। कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रभारी पिपरिया नीलेश पवार एवं उनकी टीम द्वारा, जिला होशंगाबाद बनखेड़ी क्षेत्र मे व्यापक दबिश अभियान आगामी विधानसभा निर्वाचन में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण ,विक्रय को रोकने हेतु चलाया गया । राजौला, बनखेड़ी ,पडराई,टगरा ,चाँदोन, महँदीखेड़ा,ग्रामो में दबिश दी गई जिसमें 04 प्रकरण कायम कर, 45 लीटर हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब ,65 पाँव देसी शराब प्लैन, और लगभग 450 kg महुआ लाहन जब्त किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34(1) A का प्रकरण कायम किया ।एक प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है ।जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 31000 /- रुपये है।महुआ लाहन परिवहन योग्य न होने से मौके पर नष्ट किया गया ।आरोपियों के नाम निम्नलिखित है-
1फूलसेन
2 सत्यनारायण साहू
3 केराबाई
4 विवेचना प्रारंभ है
आगे भी विभाग द्वारा इसी प्रकार कार्यवाही कर क्षेत्र में अवैध शराब के किसी भी प्रकार के कारोबार को प्रतिबंधित किया जाएगा ।