संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता
पिपरिया ।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अटल बाल पालक सम्मेलन की कार्यशाला का आयोजन सिंधी धर्मशाला पिपरिया में किया गया इस कार्यक्रम में खंड स्तरीय अटल बाल पालक सम्मेलन में अटल बाल पालको द्वारा किए गए प्रयासों को साझा किया गया एवं नए कार्यों के लिए कार्य योजना बनाई गई साथ ही हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रसव हेतु जानकारी दी गई जिससे बाल एवं मातृ मृत्यु दर और कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके
SDM मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए खानपान में किस तरह का सुधार किया जाए अटल बाल पालक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास की टीम कुपोषण को कैसे दूर कर सकती है इसके तरीके बताए श्री सी पी सोनी जनपद सीईओ द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र घोघरी के लिए 10 कुर्सी और 2 टेबल प्रदान की गई एवं कुपोषण कैसे दूर करें इसकी जानकारी दी गई
श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र गोद ली गई एवं उन्होंने कुपोषित बच्चों एवं हाईरिस्क महिलाओं के सुधार के लिए हर तरह का सहयोग प्रदान करने की बात कही गई
SDM महोदय द्वारा एवं तहसीलदार महोदय द्वारा ग्रामीण आदिवासी आंगनवाडी केंद्र सिमारा एवं मटकुली को दो-दो हजार की राशि एवं पौष्टिक आहार बिस्किट पैकेट आदि उपहार स्वरूप दिए गए
इस कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, उपाध्यक्ष श्री अजमेर सिंह , जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र पठारिया, SDM श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार आलोक पारे, बीएमओ डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, जनपद सीईओ श्री सीपी सोनी, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी,श्रीमती गंगाबाई जनपद सदस्य ,श्री पुरुषोत्तम रघुवंशी ,अरविंद राय ,नर्मदा दुबे ,श्री मंजू लता छीपा ,परियोजना अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा जी ,एवं समस्त पर्यवेक्षक ईसीसीई समन्वयक श्री संदीप दुबे एवं अन्य सभी अटल पालक उपस्थित हुए कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मीना श्रीवास्तव,चित्रलेखा श्रीवास्तव,निर्मला पटेल,मंजुला जैन,सरिता रघुवंशी उपस्थित रही एवं कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक मंजुला जैन ने किया।