संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता
होशंगाबाद पिपरिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद सक्सेना जी के दिशानिर्देशन ,मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रणविजय सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना पिपरिया द्वारा दीपक मर्डर केस को 3 दिन में खुलासा करने में सफलता हासिल की है
दिनांक 17/03/2018 को एक युवक की लाश पासा नदी लोहिया वार्ड बिजनवाड़ा में मिलने की सूचना स्टेशन रोड थाने में प्राप्त होते ही मौके पर पहुची पुलिस द्वारा मृतक की पहचान दीपक पूर्वी पिता राजू पूर्वी निवासी लोहिया वार्ड के रूप में हुई म्रतक के सिर एवं मुहँ में चोटों के निशान से प्रथम मामला हत्या का पंजीबृद्ध कर मामले की गंभीरता से जांच की गई जिसमें मृतक के दोस्तो से इस मामले में पूछताछ करने में पता चला कि मृतक मनीष नरवारे एवं अल्ताफ के साथ उठता बैठता एवं पिता खाता था इस बारे में आधार मानकर मनीष से पूछताछ की गई तो पता चला कि दिनांक 16/03/2017 को बिजनवाड़ा कलारी के पास बैठकर म्रतक दीपक,मनीष,अल्ताफ,यासीन नितिन बैठकर शराब पी रहे थे तभी म्रतक दीपक अधिक नशे में होने के कारण गाली गलौज करने लगा एवं मारपीट करने लगा इस बात से नाराज होकर सभी लोगों ने दीपक के साथ मारपीट की और उसे पाशा नदी ले गए जहां उसके सर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी इस अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया श्री के .पी .धुर्वे, उप निरीक्षक मोहनीश बैस , पीएसआई पप्पू मोर्य ,सहायक उपनिरीक्षक काशीराम मालवीय ,आरक्षक 243 प्रकाश खमरिया ,आरक्षक 563 राजेश जैन ,आरक्षक 809 अभिषेक बघेल ,आरक्षक चालक 763 संजय सिरके की सराहनीय भूमिका रही।