संदीप मेहरा पिपरिया

पिपरिया/ वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा उत्सव धूमधाम से मनाया गया । श्री सिद्दी विनायक गार्डन मे इस अवसर पर 108 सुन्दरकाण्ड पाठ किए गए उसके बाद आरती पूजन और भजनों की प्रस्तुति शिक्षक मानस मंच द्वारा की गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने सम्मलित होकर भक्ति के साथ कार्यकम को सफल बनाया । द्वितीय सत्र रात्रि में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें श्री कौशल सक्सेना रायसेन ने कार्यक्रम का सफल सञ्चालन करते हुए गुदगुदाया तो हमारी व्यवस्था पर चोट भी की । ग्वालियर से पधारी कवियत्री
श्रीमति रेखा भदौरिया
गीत गजल व राष्ट्रीय रचनाएँ प्रस्तुत की ।श्री पुष्पक देशमुख बैतूल ने देशभक्ति व समाज को चिंतन की और मोड़ते हुए महाराणा प्रताप पर मार्मिक चित्रण किया । इंदौर से आए हास्य कवि रीहित शर्मा झन्नाट ने खूब गुदगुदाया वहीं माँ पर आधारित रचना पढ़कर खूब वाहवाही लूटी ,श्री अथर्व तिवारी कटनी अतुल अलंकार भोपाल ने शानदार गीतों के माध्यम से श्रोताओं को मन मोह लिया । वीर रस
के कवि श्री पुरुतोत्तम गौर ने युवाओं की बात करते हुए सरदार पटैल तक अपनी की सुमन्त पारासर ग्वालियर के साथ ही नगर के युवा गीतकार नवीन व्यास ने बहुत शानदार ढंग से अपने गीत प्रस्तुत करते हुए नगर के उभरते कवि के रूप में उपस्थित से भावविभोर कर दिया । देर रात तक चले इस आयोजन में शुदि श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया । इस अवसर पर विशेष रूप से नपा अध्यक्ष श्री राजीव जायसवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री वी एस चोहान विशिष्टअतिथियों के तोर पर श्री विनोद कटकवार डॉ रत्ना दयाल श्री अवधेश शर्मा राकेश बिहारी श्रीवास्तव वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौकसे उपस्थित रहे । सचिव पी एन दुबे ने कार्यक्रम पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया आभार श्री संजीव दुबे और विनोद शर्मा ने व्यक्त किया ।