संदीप मेहरा पिपरिया
पिपरिया। महिला वाल विकास की नई पहल कुपोषण से मुक्त हो बच्चे होशंगाबाद के पिपरिया में स्माल बैंक पहुचीं आज पिपरिया के व्ही व्ही गिरी वार्ड आंगनवाड़ी में जहा 6 आंगन बॉडी की सुपरवाईजर सहित सभी आँगन वाड़ी कार्यकर्ता और परियोजनाओं अधिकारी अमित शर्मा और शिशु विशेषज्ञ के जी हुरकट डॉ बी एम ओ जिला अध्यक्ष ललिता पुरविया मौजूद रही जहा सभी 6 आँगन बॉडी यो से 45 बच्चों का इलाज़ किया गया और उन्हें इलाज संबधी कुपोषण की सभी प्रकार दवाइयों दी गई और पूर्णतह बच्चों का चेकअप किया गया यह स्माल बैंक माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दी गई है
माहिला वाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि 6 आँगन वाड़ी से 45 बच्चों की जांच की गई थी जिन्हें निषुल्क इलाज डॉ के जी हुरकट और बी एम ओ ए के अग्रवाल के मागदर्शन में किया गया इस कार्यक्रम में ये रही मौजूद सुपर वाईजर श्री मति सरिता रघुवंशी निकिता दुबे मंज्जु चौकसे अनिता नामदेव माया राजौरिया अटल बाल पालक श्री मति मंजुलता कहार।