संदीप मेहरा विशेष संबाद दाता 8871972050
पिपरिया / मप्र राज्य कर्मचारी संघ की तहसील व विकासखण्ड इकाई ने आज प्रांतीय इकाई के निर्देश पर एस.डी.एम श्री मदन सिंह रघुवंशी को मुख्यमंत्री के नाम 31 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र सोपकर अबिलब लम्बित मांगो को पूरा करने की मांग की । मांग पत्र में मुख्यरूप से छठवे वेतनमान की वेतन विसंगतियां दूर करने,सहायक शिक्षकों को क्रमोंनति समयमान वेतनमान में संशोधन करने , लिपिकवर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति ,ग्रामीण कृषि विस्तार एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों सर्वेयर के समान वेतनमान , स्वाथ्य कर्मचारीयों आदि की वेतन विसंगति दूर करने , अध्यापक संवर्ग के समविलियन के आदेश तत्काल जारी करने ,पंचायत सचिवो के नियमितिकरन के आदेश करने सहित सभी विभागों की लम्बित समस्याएं शीघ्र निराकृत करने की मांग की गई । ज्ञापन देने वालों मे राज्य कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे । सचिव पी.डी शुक्ला ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को कलेक्टर महोदय को और 17 अप्रैल को प्रांत प्रतिनिधि मण्डल भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपकर 30 अप्रैल को भोपाल में अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । श्री औ पी पाण्डेय बसन्त भार्गव दिनेश उपाध्याय वीरेंद्र बहादुर सिंह सी एस पटेल पी एस विश्वकर्मा , दिलीप मालवीय राजकुमार बाथरे श्रीमती कल्पना नेमा श्री मति ऊषा मेहरा सहित अन्य कर्मचारी गण मौजुुद रहे।