संदीप मेहरा- 8871972050

 

होशंगाबाद। पिपरिया में एक स्कूल संचालक ने शिक्षा के मंदिर को हैवानियत का अड्डा बना डाला । स्कूल संचालक की हैवानियत ऐसी की किसी को भी शर्मसार करदे । ये कुकृत्य करने वाला कोई और नही कॉन्वेंट स्कूल का संचालक ही है । हैवानियत का ये खेल काफी समय से मासूमो के साथ खेला जा रहा था । मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अन्य बच्चे ने ये सब देखकर इसकी जानकारी पीड़ित बच्चे के परिजनों को दी । जिसके बाद पता चला स्कूल संचालक की दरिंदगी का शिकार एक मासूम ही नही बल्कि स्कूल में पढ़ रहे कई बच्चे हैं । बच्चो द्वारा जानकारी परिजनों को दिए जाने के बाद पूरा की पूरा गांव सकते में है । जानकारी के अनुसार पिपरिया से सटे ग्राम खापरखेड़ा में संचालित एम.एल.बी.कॉन्वेंट स्कूल संचालक रियाज खान के खिलाफ मासूम बच्चों ने शिकायत की है की प्रिंसिपल स्कूल में अकेले बुलाकर उनके साथ अश्लील व गंदी हरकतें किया करते हैं।शिकायतकर्ता कुछ बच्चे तो इतने छोटे हैं की वे ठीक से अपने साथ हो रही अमानवीयता को समझ भी नही पा रहे । बंच्चो के साथ हो रही इस पूरी घिनोनि हरकत को एक बाहरी बच्चे ने स्कूल में देख लिया जिसकी सूचना उसने बच्चो के परिजनों को दी । बच्चों की शिकायत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा । जिसमे से एक बच्चे के परिजन ने तो स्कूल संचालक की पिटाई भी की । इसी बीच दोषी शिक्षक ने पहले तो बंच्चो के परिजनों से माफी माँगी ,मामला गॉव के कुछ लोगों ने मिलकर सुलह के रूप में सुलझाया भी लेकिन पीड़ित बंच्चो के परिजनों को ये सब नागवार गुजरा ओर उन्होंने इसकी शिकायत बंच्चो के साथ मंगलवारा थाने पहुँचकर की । अपने साथ होने वाली कार्यवाही की भनक आरोपी स्कूल संचालक को भी थी,जिसके चलते आरोपी शिक्षक
रातोंरात स्कूल से सामान निकालकर फरार हो गया । बच्चों और परिजनो की शिकायत पर दोषी स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्जकर सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है । फिलहाल दोषी स्कूल संचालक व शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में रात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया
*पंचायत समुदायिक भवन में संचालित है स्कूल:* पिपरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी पंचायतो मेसे एक पंचायत ग्राम खापरखेड़ा में हुए इस घिनोने कृत्य की जानकारी लगने पर नवभारत ने जब पूरे मामले की जानकारी जुटाई तो पता लगा । की पिछले कुछ वर्षों से ग्राम में संचालित एम.एल.बी. कॉन्वेंट स्कूल जिस परिसर में संचालित है वह पंचायत द्वारा बनाया गया समुदायिक भवन है । जिसे पंचायत ने स्कूल के लिए किराए पर दे रखा है । जानकारी के लिए जब हमने पंचायत सरपंच महोदया से बात की तो उनका कहना है कि गाँव मे जब कोई शादी समारोह या फिर कोई आयोजन होता है तो स्कूल की छुट्टी करवा दी जाती है ।बड़ा सवाल ये है की शिक्षा के ठेकेदार के पास जब स्कूल संचालित करने के लिए ख़ुद का कोई भवन परिसर या इमारत ही नही है तो स्कूल संचालित करने की परमिशन उसे कैसे मिल गयी । कहीं न कहीं इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी,ग्राम पंचायत में बने बैठे सरपंच,जनपद के जिम्मेदार समेत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने नियमो को ताक पर रखते हुए ऐसे व्यक्ति को स्कूल खोलने की परमिशन देदी जो स्कूल चला ही नही सकता । अब जबकि स्कूल के नाम पर यहां बच्चों के साथ हो रहे कुकर्म का मामला उजागर हुआ तो जिम्मेदार शिक्षा विभाग भी मौन है ।शायद उन्हें भी कोई जगाने पहुंचेगा तब वे मामला संज्ञान में लेंगे । लेकिन इससे येतो जाहिर है कि ऐसे कितने ही स्कूल क्षेत्र मे हैं जिन्हें नियमो को ताक पर रखते हुए संचालित किया जा रहा है ।
*प्रद्युम्न हत्याकांड से कितना सबक*
पिछले वर्ष हरियाणा गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को कक्षा 2 के मासूम छात्र प्रद्मुम्न की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मामला दुराचार से ही जुड़ा बताया गया । इस पूरे घटनाक्रम में देशभर के स्कूल पालकों में अपने अपने बच्चो के प्रति असुरक्षा का भाव पैदा हुआ । कहीं विरोध तो कही प्रदर्शन। लेकिन अब मामला एक बच्चे का नही यहां तो …खैर प्रशासन कार्यवाही का आश्वासन तो देगा लेकिन कार्यवाही कितनी दुरुस्त होगी आने वाला समय बतलायेगा ।

*पुलिस प्रशासन “गुड टच,बेड टच अभियान” तक ही सीमित*
हाल ही में पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने स्कूल,कॉलेजेस समेत पब्लिक प्लेसेस पर जा करके बच्चों व महिलाओं को अपने आसपास के लोगो द्वारा स्पर्श करने के भाव व नीयत के प्रति जागरूक करने को लेकर गुड टच,बेड टच अभियान चलाया था । लेकिन समाज की नजरों में जिम्मदार बने बैठे इन विभागों में कौन कैसी नियत लेकर बैठा है खापरखेड़ा का ये नया मामला स्पष्ठ करता है । ऐसे कितने ही स्कूलों में शिक्षा का प्रसार प्रचार करने वाले शिक्षकों से बच्चे आये दिन शोषित होते होंगे, किसीको नही मालूम । लेकिन सिस्टम को चाहिए कि हिदायत ओर शक ओर निर्देश शिक्षा विभाग तक भी पहुँचे ।

इनका कहना है …
बच्चों व परिजनों ने शिकायत की है पुलिस पार्टी आरोपी की तलाश कर रही है,शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

प्रवीण कुमार कूमरे
टीआई मंगलवारा थाना पिपरिया