संदीप मेहरा विशेष संबाददाता 8871972050

मध्य्प्रदेश की शर्मसार करने बाली घटना होशंगाबाद के बनखेड़ी में जूनबानी प्राथमिक शाला में पदस्थ एक महिला शिक्षक को एक उमरधा स्कूल के  संकुल  प्राचार्य  नरेंद्र राज महिला को वर्षो से प्रताड़ित कर रहा था उससे बत्तमीजी भी करता था और उस का अपनी मर्जी से कभी भी वेतन काट दिया करता था चाहें और तो और जब वह स्कूल में  उसकी हाज़री में प्रजेंट लगी होती थी तो उसे वह अफसेंट में तपदील  कर रजिस्टर में  शाइन कर देता था जब बोलता शब्द न्यूज़ की टीम ने सच्चाई जानी  तो मामला तो बहुत  गंभीर लगा और उस रजिस्टर को जब  देखा तो माहिला के 3 दिन के प्रजेंट को अफसेंट कर दिया जूनवानी के अनिल कुमार यादव  शिक्षक ने संकुल प्राचार्य से कहा सर् ये भारती साहू की अटेंडेंट तो लगी उसपर अपसेन्ट क्यों डाल रहे हो तो कहा तुम चुप रहो  लगातार इस तरह परेशान होकर महिला ने एक दिन मोबाइल में  उस की शर्मनाक करतूत रिकार्ड कर ली संकुल प्राचार्य की।वो ऑडियो टेप  जिसमे साफ तोर पर संकुल प्राचार्य कह रहे कि आप मुझे अच्छे नही लगेते क्यों कि तुम्हारे शरीर मे सफ़ेद दाग है इसलिए मैंने वेतन काटा ऒर काटता रहूंगा जो वने सो कर लो महिला न्याय के लिए 5 दिन से भटक रहीं उसने थाने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की और भोपाल में महिला आयोग तक उसने शिकायत की।पर अभी तक उसे न्याय नही मिला बड़ी मानसिक प्रताड़ना झेल रही महिला का रो रो कर हुआ बुरा हाल बड़ा सवाल की लोग शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक ही ऐसा वर्ताव करने लगेगा तो फिर उसमें पढ़ने बाले बच्चों का क्या भविष्य होगा  अनिल कुमार  यादव  जुनावानी के शिक्षक ने  बताया कि में उस समय स्कूल में था और नरेंद्र राज सर और उसकी अटेंडेंट पर  शाइन कर दिए अफसेंट के  तो मैने उनसे कहा कि  सर् मैडम की तो हाजरी लगी आप अफसेंट क्यों डाल रहे हो तो बोलो संकुल प्राचार्य तुम चुप रहो ऐसे कर रहा प्रताड़ित और काट रहा था वेतन ए एस आई परसराम बारसकर  थाना उमरधा ने भी बताया कि भारती साहू की शिकायत पर स्कूल में बयान लिए जा  उसके बाद कि जायेगी कार्यवाही कासखंड शिक्षा अधिकारी एस डी ठाकुर ने  बताया कि  शिक्षक भारती साहू ने लिखित शिकायत की है संकुल प्राचार्य उसे परेशान करता है इसकी जांच की जा रही है  बाबू  अखलेश तिवारी उमरधा  ने भी कहा कि सर् नरेंद्र राज ने जुनावनी प्राथमिक शाला की शिक्षिका  को ये बोला कि तुम मुझे अच्छी नही लगती  वनखेड़ी के अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन कलेक्टर के नाम और कहा कि यदि कार्यवाही नही होती है संकुल प्राचार्य पर तो करेंगे उग्र आंदोलन शिक्षा जगत के इस मंदिर में ये अफ़सर शाही वो भी एक नारी शक्ति के साथ अच्छी बात नही जहा एक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बात कर रहे महिला सुरक्षा की पर फिर भी महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नही ले रहे अफ़सर शाही वे लगाम।है जिससे कही न कही अत्याचार करने बालो होशले बुलंद होते जा रहे है 6 दिन बीत गए पर अभी भी कोई कार्यवाही नही देखने को मिली है जिला अधिकारी भी इस मामले को रफ दफा के मूड़ आते नजर आ रहे  इस पूरे मामले अभी यही देखा जा रहा पूरा रवैया बचाने का  किया जा रहा संकुल प्राचार्य को 3 दिन से महिला को बोल रहे में आ रहा हु आप कही न जाना जांच करनी पर पीड़िता तो पहुँच जाती पर अधिकारी नही पहुँच पाते है जिससे उसे काफी मानशिक प्रताड़ना हो रही है शिक्षा के इस मंदिरों में ऐसे कृत्य करने बाले और इस तरह का व्यवहार करने बालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलती करने बाले हमेशा 10 वार सोंचने पर मजबूर हो सके अब देखना ये है कि महिला भारती साहू को  न्याय कब मिल।पाता है