संदीप मेहरा विशेष संबाददाता 8871972050


पिपरिया ।प्रति बर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम बिजनवाड़ा में श्री मनोहर सिंह बैंकर द्वारा विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हमारे देश की परम्पराओ को जीवित रखने के लिए

श्री बैंकर हर वर्ष भारतीय पौराणिक प्रतियोगिताओ को करवाते रहते हैं।उन्होंने बताया कि आज के मॉर्डन युग मे हमारे देश में पीढ़ियों से चली आ रही प्रतियोगिताएं विलुप्त होती जा रही हैं नए नए खेल प्रतियोगिताओ का जन्म हो रहा है जिसमे बिदेशी प्रतियोगिताओ में हमारे देश के भविष्य अधिक ध्यान दे रहे हैं।बस इसी कारण बस में इन खेलों के माध्यम से जन समूह को अपनी पारंपरिक प्रतियोगिताओ की और ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करता रहता हूँ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानीय अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया SDM श्रीमान मदन रघुवंशी जी श्री दिनेश पटेल मंडी अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं समापन कार्यक्रम में जिले के अध्यक्ष सम्मानीय हरिशंकर जयसवाल जी श्री संपत जी मूंदड़ा श्री बलराम सिंह बैस जी श्री पवन वालिया जी श्री सुरेंन्द्र रघुवंशी जी श्री हेमराज सिंह जी पटेल अध्यक्ष गुर्जर विकास समिति रणवीर सिंह पटेल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में प्रथम जोड़ी लकी पटेल के तूफान और बादशाह ग्राम उड़ा की रही जिसने मात्र8:27 मिनिट में ही 400 मीटर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।दूसरी जोड़ी शाहपुर खड्या और लक्ष्य की रही तीसरे नम्बर पर अहारखेड़ा चौथे पर उड़ा, पांचवा अहारखेड़ा, छटवीं कामठी, सातवी एवं आठवी बैतूल,नवमी बैतूल एवं दसवीं जोड़ी बम्होरी की विजय रही ।
सभी विजेताओ को श्री बैंकर परिवार द्वारा नगद ईमान दिया गया।