संदीप मेहरा पिपरिया 8871972050
पिपरिया।दिनांक 22/3 /2018 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पिपरिया के PF नंबर 3 में चोरी जेवरात लूट की योजना बनाकर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों के बीच में बैठे संपत्ति संबंधी मामलों में कुख्यात आदतन आरोपी शुभम कोरी पिता का नाम स्वर्गीय संतोष कोरी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 9 पुरानी बस्ती पिपरिया जिला होशंगाबाद को अपने साथी राजकुमार राजकुमार उर्फ गोरी पिता कल्लू गुर्जर उम्र 19 निवास मादेबोरी पिपरिया जिला होशंगाबाद को निशानदेही पर हालात की जानकारी s.h.o.- V.H.शुक्ला थाना प्रभारी गाडरवारा जीआरपी को दी गई बाद प्राप्त निर्देशों पर चौकी प्रभारी B.M. द्विवेदी द्वारा चौकी स्टाफ गवाहों के साथ जा कर आरोपियों को पकड़कर खाना तलाशी में आरोपी शुभम कोरी के पास से जेब काटने में उपयोग की जाने वाली ब्लेडों के टुकड़े एवं आरोपी राजकुमार उर्फ गोरी के कब्जे से मिर्ची पाउडर बरामद होने के बाद जब्ती कागज अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/36/18 धारा 401 IPC के मामले में गिरफ्तार किया गया
आरोपी शुभम कोरी पिता संतोष कोली पिपरीया से अन्य संपत्ति संबंधित मामले में पूछताछ की गई तो आरोपी से अपराध क्रमांक 153/68/16 धारा 380 आईपीसी के मामले का शुरू का एक मोबाइल Micromax कंपनी का कीमती करीब ₹4000 का जप्त किया गया एवं अपराध क्रमांक 61/35/18 धारा 380 आईपीसी के मामले में मशरूफ का एक पर्स ,मोबाइल, कागजात नगदी जुमला कीमत ₹25000 जप्त किया गया अपराध 63/36/18 धारा 401 आईपीसी के मामले में गिरफ्तार आरोपी की घर की तलाशी के दौरान एक बैग जिसमें बेशकीमती 3 मोबाइल इस्तेमाली कपड़े चांदी के जेवर नगदी 500₹ एवं सुरेंद्र सिंह निवासी रोहतास के नाम पते के कागजात चोरी की संपत्ति जप्त होने के उचित संदेह के बाद 3/18धारा 41(1-4)crpc 979 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी से जुमला कीमत ₹34500 जप्त किया गया एवं अन्य मामले में पूछताछ जारी है उपरोक्त सराहनीय कार्य अति.पुलिस महोदय रेलवे पुलिस मुख्य. भोपाल के विशेष अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे पुलिस कार्यालय जबलपुर श्री आर एस डेहरिया एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री प्रतिमा पटेल के द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी व्ही के शुक्ला के निर्देशन में चौकी प्रभारी बी एम द्ववेदी ASI आर डी गौतम, ASI जे एस धुर्वे, प्रकाश कोरी, श्याम लाल ,जुगल किशोर ,लक्ष्मण ,संदीप एवं HC -जगमोहन महिला आरक्षक प्रियंका के योगदान से मामले में सफलता हासिल हुई
इस मामले वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इनाम पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई