होशंगाबाद/ पिपरिया के ग्राम सांडिया समेत आसपास क्षेत्र में जोरदार हवा पानी के साथ ओलावृष्टि से अफरातफरी मच गई। अचानक करीब आधे घण्टे से ज्यादा हुई बरसात और ओलों की मार से क्षेत्र तरबतर हो गया,साथ ही लोग इधरउधर भागते नज़र आये । बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सोसायटियो में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेंहू भीग गया । सुरक्षा की दृष्टि से सोसायटियों में इंतेज़ाम नही होने के चलते गेहूँ ओर चना फ़सल खुले आसमान में पड़ी रही जिसके कारण कई किसानों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है । वही सोसायटियों में तुली हुई फसल भी भीगना बताया जा रहा है । सांडिया क्षेत्र में बारिश और ओले गिरने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा करीब 2:45 दोपहर की बताई जा रही है। इसके कुछ समय पहले ही नर्मदा भक्तों द्वारा आज पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा नदी में होरहे अवैध उत्खनन को लेकर सिवनी पुल पर चक्काजाम किया गया जिसमें राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मण्डल द्वारा प्रशासन से जल्द नर्मदा में हो रहे उत्खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की माँग की गई । मामले पर एसडीएम ओर पुलिस की आश्वासन के बाद जाम खोला गया । लगभग 1 घण्टे लगे जाम से पुल के दोनों ओर लम्बा जाम देखा गया जिससे आवागमन परिवहन करने वाले लोगों से भी प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक देखी गयी ।