होशंगाबाद।बनखेड़ी के ग्राम उमरधा में उपसरपंच ने शासकीय जमीन बना डाली 8 दुकाने और दे डाली लाखो की पगड़ी से और हर माह कमा रहे हज़ारो रु आख़िर किस की मिलीभगत से कर डाला इतना बड़ा निर्माण कार्य कही न कही पटवारी या राजस्व की मिलीभगत तो नही उपसरपंच आख़िर क्यो बोल रहा इतने कांफिडेंस है कि कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नही कर पाएगा क्या कारण है एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी उपसरपंच रामगोपाल पर आख़िर किस का हाथ है ग्राम उमरधा में भरे चौराहे पर दुकान बना डाली और किसी ने आज तक कोई सुध तक नही ली शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग किया गया है इसमे यदि कार्यवाही होती है तो इसमें एफ आई आर भी हो सकती है बड़े दबंग तरीके से बना डाली शासकीय जगह पर आलीशान दुकाने अब देखना है इस रसूखदार दार के ऊपर क्या कार्यवाही होती वही जब हम ने एस डी एम मदन रघुवंसी से बात कही तो उन्होंने कहा यदि ऐसा किया गया है तो उसके ख़िलाप एफ आई आर दर्ज होगी और दुकानों को तोड़ा जायगा अब देखना है किस प्रकार की कार्यवाही होती है अधिकारी के द्वारा वही पिपरिया में 29 एकड़ की बेश कीमती जगह पर 39 रसूख़ दारो ने अतिक्रमण कर आलीशान बिल्डिंग तान दी वो भी हाई कोर्ट स्टे के बाद भी बेस कीमती जगह को कौड़ियों के भाव बेच दिया गई शासकीय जमीनों पर लगातार मामला सामने आ रहा है बही पिपरिया गो शाला की जमीन भी रसूख़ दारो ने हड़प गए और तो और शमशान की जगह पर भी बिल्डिंगे तन गई पर कार्यवाही सिंर्फ सुनने को मिलती कार्यवाही होती क्यो नही बड़ा सवाल और न जाने कितनी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कारियो का कब्जा होगा क्यो की जो दिख गया बो उजागर हो गया जो नही दिखा वह खो गया।