होशंगाबाद. स्टेट हाइवे बाबई-पिपरिया रोड पर आंचलखेड़ा तवा पुल के नीचे जेसीबी से अवैध खनन कर एलपी ट्रकों से ओवरलोड परिवहन हो रहा था। जिस स्थान पर खनन हो रहा था, बताते हैं वहां खदान नहीं है, लेकिन रेत कारोबारी जेसीबी से खनन कर परिवहन करा रहे थे।
गुरुवार शाम को पिपरिया से लौटते समय एसपी अरविंद सक्सेना ने खुद तवा पुल के नीचे अवैध खनन का यह नजारा देखा तो तुरंत ही बाबई थाना टीआई राजेंद्र बर्मन को इन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। बर्मन ने खनिज विभाग की टीम को बुलाकर मौके से रेत से भरे चार एलपी ट्रक पकड़े। ज्ञात रहे कि 16 चक्को वाले एक एलपी ट्रक में करीब 5 डंपर रेत भरी जाती है। पुलिस के मुताबिक यह अवैध खनन स्थानीय कारोबारियों की मदद से कामर्स एसोसिएट्स कंपनी की आड़ में हो रहा था। चारों एलपी ट्रकों एमएच18बीजी 0015, एमएच18बीजी 0013, आरजे 17एसए 5565 एवं एक अन्य को बाबई थाना में खड़े करवाया गया है। ये सभी हैवी ट्रक महाराष्ट्र और राजस्थान आरटीओ पासिंग हैं।सभी थाने में खड़ा कर दिया गया इनके खिलाप कानूनी कार्यवाही की जायेगी और जो भी उत्खनन किया जायेगा उसके खिलाफ भी कार्यबाही होगी एस पी अरविंद सक्सेना ने खुद की कार्यवाही जहा जहा उत्खनन किया जा रहा था पर बड़ा सवाल की इतने समय से चल रहे इस घोरख धंदे पर राजस्व ने कार्यवाही क्यो नही की इतने दिन तक चलता रहा यह खेल अब तो रेत दूर गई मिट्टी बिकने लगी नदियों से।